आज़ाद हुए थे दोनो एक साथ,
एक विश्व गुरू बन रहा है,
दूसरे का बेड़ा गर्क है।
झंडे पर चांद होने पर
और चांद पर झंडा फहराने वालो में,
कुछ तो फर्क है।।
जय हिंद।।-
हम घर के बड़ों के,
अलग ही गम होते हैं।
हमें संभालनी पड़ती हैं,
ज़िम्मेदारिया,
मगर हमें संभालने वाले ,
कम होते हैं।।-
ਮੁਲ ਕੋਈ ਮੋੜ ਦਿਓ,
ਸਾਡੇ ਖਵਾਬ ਦਾ।
ਮੁਲਕ ਕਿਥੇ ਸੀ ਵੰਡ ਹੋਇਆ,
ਟੋਟਾ ਹੋਇਆ ਸੀ ਸਾਡੇ ਪੰਜਾਬ ਦਾ।।
ਆਜ਼ਾਦੀ ਦਾ ਦਿਹਾੜਾ,
ਲੜਣ ਦਾ ਨਹੀਂ
ਹੈ ਪ੍ਰੀਤ ਦਾ।
ਯਾਰੋ ਕੋਈ ਮੋੜ ਲਿਆਓ,
ਵੇਲਾ ਮੇਰੇ ਰਾਜੇ ਰਣਜੀਤ ਦਾ।।-
हम जिन्हें मंज़िल तक लेकर आए,
वो हमें रास्ता बताने लग गए हैं।
ऊंगली पकड़कर था जिन्हें,
चलना सिखाया,
वो ही हमारा चाल-चलन,
गलत बताने लग गए हैं।।-
Every social media has follow button
And
No button to lead.
Because by using this platforms you can only follow others and never lead anywhere.
Your POV over it is highly appreciable.
Reply yes, if you find it right.-
In life, to earn more,
You have to work more.
To work more ,
You have to live more.
To live more,
You have to stay healthy.
So to earn ,
Take care of your health.
-
मैं नहीं कहता यह बात,
यह तो है ज़माने ने है कही।
मर्द कमाए तो घर चलाए
औरत कमाए तो उसे लगता है क,
जैसे उसे ज़माने की ज़रुरत ही ना रही।।-
The most boring time of a day is afternoon, because after Lunch, you feel like sleepy but you have to work hard.
-
जब भी मौत तुम्हें लेने आए,
कोशिश करो क वो तुम्हें ज़िन्दा पाए।।
क्योंकि अकसर कुछ लोग यह गलती कर जाते है,
बाहर से तो रहते ज़िन्दा,
मगर अंदर से वो मर जाते हैं।।
यारो अगर चाहते हो क,
मरने से पहले मत मरो तुम,
तो एक काम करो तुम।
ज़िन्दगी में स्वाद कामयाबी का चखो तुम,
जीने के एहसास को ज़िन्दा रखो तुम।।-