Your biggest admirer and your biggest critic both resides within you.
You just need to choose the correct side at the correct time to see yourself doing wonders!-
Mechanical Engineer by education
And a reader from heart !
Also... read more
दुआओं में जो मांगा हो वो मुकम्मल हो ये ज़रूरी तो नहीं
हो जो उस खुदा की मर्जी उससे बढ़कर और कुछ नही
की अगर तू ना सही तो तेरे साथ होने का खयाल ही सही
आखिर कुछ तो हो इस दिल की तसल्ली के लिए सही!-
एक अरसे बाद आज उनसे मुलाकात हुई
वैसे तो शिकायतों से भरा हुआ था ये दिल
पता नही लेकिन क्यूं जब उनसे रूबरू हुए
ये जबान से एक भी लफ्ज निकल न सका!-
जिंदगी के हर मुकाम पे हम चाहे वैसा ही हो ये ज़रूरी तो नहीं.,
कुछ किस्से जिंदगी में सबक सिखाने के लिए भी आते हैं!-
शहद घोलती हैं
या शराब पता नही
कुछ मीठा सा नशा हैं
उसकी बातो में!-
Everything is temporary in life!
So don't dwell upon anything for too long
Just smile and move on...-
तेरा मुझको मिलना चाय में इलाइची के होने जैसा हैं.,
अगर तु साथ होता तो ये जिंदगी की महक कुछ और होती
खैर अब तेरे ना होने से भी कुछ उतना फर्क नही पड़ता!
-
And sometimes you're just tired of yourself, tired from everything!
-