हिन्दी प्रकाश🎸   (हिन्दी प्रकाश🎸)
0 Followers · 2 Following

Joined 2 April 2025


Joined 2 April 2025

आपके जीवन में आए हर शख्स का सकारात्मक योगदान ही है,नकारात्मक नहीं,बुराई करने वालों ने बताया कि आपसे भी कोई भूल हो सकती है,प्रशंसकों ने बताया कि आप में खूबियां भी है,प्यास के बिना पानी का,भूख के बिना भोजन का,कांटो के बिना फूलों का,रात के बिना दिन का क्या महत्व रहता......
- हिन्दी प्रकाश 🎸

-



अगर आपका किसी से संबंध केवल मतलब पूर्ति तक ही है,आपको सिर्फ अपने मतलब पूरा होने का इंतजार रहता है,यकीन मानिए आपके अंदर ही वो सबसे बुरा व्यक्ति रहता है जिसे आप बाहर ढूंढ रहे हैं...
- हिन्दी प्रकाश 🎸


-



भूलना एक वरदान है
आगे बढ़ने के लिए अतीत की हार,जीत,कड़वी बातों और गलतियों को भूलना अनिवार्य है...

-



फूलों के दिन में पौधों को प्यार सभी जन करते हैं,
मैं तो तब जानूँ जब पतझर में भी तुम दुलार करो...

-



चलते हुए अगर आप गिर जाते हैं और पाते हैं कि आस पास पानी है तो घबराएं नहीं, आप स्विमिंग पूल में है,बस पानी थोड़ा सा धुंधला है और पूल सड़क पर है.....

-



जमीं पर ही मेरे पद रहें
दूर सदा आकाश रहे
गिर गिर कर फिर संभलुंगा मै,
मन में सदा भरा उल्लास रहे...

-



डेढ़ मास की छुट्टियां, पल भर में बीत गई
बीत न जाए यह दिन कही,हुई मशक्कत एक नई
फुर्सत के यह दिन बिताने,भाग दौड़ से छुट्टी पाने
रामेश्वर कोई, कोई बंबई की राह गए
कोई घर में फंस गया,कोई पन्नों की पनाह गए
जेब खाली हो न जाए, किसी को डर यह सता गया
देख फुर्सत के दिनों को,कोई शादी लाल की रचा गया
कोई मिला ,कोई बिछड़ा, कोई मंजिल ओर गया
हंसते,मुस्काते जाने कैसे, मेरा पहला साल गया
बीत गया यह अल्पकाल अब,नया सवेरा आ गया
बीते होंगे पतझड़ कहीं,मिलकर लिखेंगे अब वसंत नया...

-



"बुजुर्गों को आने वाली हर पीढ़ी में बुराई नजर आती है,आने वाली हर पीढ़ी को बुजुर्गों में बुराई नजर आती हैं...चार बुजुर्गों के बीच नई पीढ़ी की निंदा और अपने अतीत के गुणगान से बढ़कर और कोई रुचिकर प्रसंग नहीं होता..."

-



अदरक जैसी मेरी मोहब्बत
और
बंदर जैसे लोग ...

-



आसमान को छोड़,इतना ऊंचा कौन
पीता कौन ग़मो को , हो पर्वत-सा मौन
है कोई गगन से ऊंचा,बढ़कर नीरव पर्वत से भी
छिपा कर आंसू,पिता सा यहां हंसता कौन...
#father'sday

-


Fetching हिन्दी प्रकाश🎸 Quotes