लोग कहते हैं पिये बैठा हूँ मैं;
खुद को मदहोश किये बैठा हूँ मैं;
जान बाकी है वो भी ले लीजिये;
दिल तो पहले ही दिये बैठा हूँ मैं।-
चल मुझे इक पल गले से ही लगाकर छोड़ दे
दूर दुनिया से मु... read more
आँखों मे आँसू फिर भी ओठो पर मुस्कान रखता हूँ,
तेरे संग बीती वे दिन आज भी याद रखता हूँ,
दूसरा बाँदा ढूंढ़ लिया तूने
दिल का दर्द आँखों में छुपाऐ रखा हूँ।-
मोहब्बत बेशक दिल का कोना कोना तोड़ देता है
पर यकीन मानिये जिंदगी जीने का ढंग बेजोड़ देता है!-
तक़दीर बनाने वाले तूने भी हद कर दी,
नसीब किसी और के साथ लिख दी,
दिल में चाहत किसी और के भर दी,-
Akela tu akela ham aab chal time pass kar lete hain.
Kuchh na sahi kuchh bat kara lete hain.
Tere sang jo biti ve den hi yad kar lete hain.
Kaise hua tha mulakat phir mulakaat kara lete hain.-
Akela aya tha Phir akela jana padega .
Phir maa baap ka sahara lena padega.
Ve saat phera me saat janm nibhane ki vachan lithi
Ek janm saath nibha nhi paai 6 janm khaak nibha paaigi.-
उ माजा Status देखला में बा,,,
उ माजा Status लगाइला में न बा,,,,,,-
तू छोड़ दें कोशिशें
इंसानों को पहचानने की,
यहाँ ज़रूरतों के हिसाब से
सब बदलते नक़ाब है,
अपने गुनाहों पर सौ परदे डाल कर
हर शख़्स कहता है,
ज़माना बड़ा ख़राब है...-
हमारे दिल की गहराई को तुम महसूस करते हो।
न जाने क्यों मुझे ही फ़िर मुझी से दूर करते हो।
न जाने क्या तलब थी हमको तुमसे इश्क़ करने की
दूर करके भी पास आने को तुम मजबूर करते हो।।-
हजारों ख्वाहिशें ऐसी कि हर ख्वाहिश पे दम निकले
बहुत निकले मेरे अरमाँ, लेकिन फिर भी कम निकले।-