माफ करना श्री राधे श्याम
©piyushsays
लोगो ने कल की मोहब्बत में
आपकी कितनी झूठी क़समें रच दी
-
Hindi Alfaaz
(Piyush)
101 Followers · 53 Following
मेरे शब्द ही मेरी पंक्तिया है !❤
.
Instagram- @hindialfaaz
.
Instagram- @hindialfaaz
Joined 17 November 2017
26 MAY 2018 AT 21:34
4 MAY 2019 AT 0:26
Muje Pata Hai !!
अधूरी बातें अब हिंदी में उन्हें अच्छी नहीं लगती होगी
फकत एक जमाना बीत गया उनको मेरा उर्दू सुनाना-
24 APR 2019 AT 12:47
प्रिये तुमने मुझसे बात नहीं करने की ठान रखी है
हमने भी तुम्हें अपना बनाने की सौगंध खा रखी है-
16 APR 2019 AT 17:52
राजनीति के गलियारों में इंसानियत आज भी शर्मिंदा है
स्त्री पर टिप्पणी करने वाला शक्श आज भी आजम है 😡
"हिंदी अल्फ़ाज़"-
8 APR 2019 AT 21:12
तुम मुझपर बिना फालतू वहम पाल रहे हो,
अब बताओ क्या ख़ुदा को भी मान रहे हो..-
5 APR 2019 AT 16:41
वो :
अच्छा अब कल से पक्का बात नहीं करेंगे
में :
Ok.. done.. khyal rakna..
वो :
सुनो थोड़ी देर और रुको ना
में :
हां यहीं हूं तुम्हारे पास बोलो ❤️-
2 APR 2019 AT 22:14
Tasveer ka ek tukda hath se fisal gaya
Ek dafa wo bi mere waqt se nikal gaya-
30 MAR 2019 AT 12:37
अजनबी शख्श कंगन बेचने आया है बाजार में
खनखनाहट से उनकी हम रोने लगे
बस पता नही एक ख्याल जिंदा हुआ
-