Hina Verma   (Bonne Chance)
146 Followers · 4 Following

CANCERIAN - just like the moon you shine in the times of darkness
Joined 27 August 2019


CANCERIAN - just like the moon you shine in the times of darkness
Joined 27 August 2019
14 JUN AT 0:04

क्या कहूं, किस्से कहूं!
किस्से नहीं है कहने को!
किस्से हुआ करते थे कभी!
जब ज़िक्र थे तभी!
आज की मायूसी में लोगो का अहम जो छुपा है!
जैसे किसी हकीम की दवा है!
नाराज़गी ऐसे है जैसें!
सफ़ेदी में फेविकोल है ऐसे!
वक्त का कुछ पता नहीं है!
मजबूती की गारंटी हो जैसे!
रंग पसंद किए हरा, लाल और सफ़ेद!
पर रंग तो चढ़ा एक ही सफ़ेद!
सफ़ेद से बने नीले और पीले!
फिर भी हालात है वक्त से भी ढीले!
वक्त का पता नहीं, रंग कोई चढ़ा नहीं !
अंत का न अंत है फिर भी एक तंज है !
राख ही है अंत में, किस्से है अनंत में!
ज़िन्दगी एक खेल है, जो यादों का एक मेल है !
जी ले वर्तमान को, वरना चंद लम्हों का ये खेल है !
वरना किस्से तो अनेक है, बस आपसी तालमेल है!

-


6 APR 2024 AT 1:18

ना जानें कहा खो सी गईं हूं!
वक्त गुजरते ही थोड़ी थम सी गई हूं !
खुद को खुद से रूबरू कराने की कोशिश में!
कही गुम ही - सी गई हूं!
इश्क और दोस्ती का अब फर्क, फर्क नहीं लगता!
शायद इस भीड़ में, मैं चुप हो सी गई हूं!
ना जाने कहा खो सी गई हूं!
उम्र का यूं बढ़ना, ख़ुद को खुद में समेटना!
मानो भुला सी गईं हूं!
ना जाने कहा खो सी गई हूं!
जो हूं शायद वो हूं नही, जो नहीं हूं शायद वो भी नही हूं!
ना जाने कहा अश्क रुकावटों में छिपे है!
बस इतनी सी बात में खो सी गईं हूं!
पता नही खुद में खुद सी खो सी गई हूं!
बस इसी बात से अनजान हूं!
खुद में खुद सी खो सी गई हूं!
ना जानें कहा खो सी गईं हूं!


-


25 FEB 2024 AT 23:23

तुमसे मिलकर जाना हमने,
खुदको खुद से पहचाना हमने,
ना जाने किस चीज़ की इल्म थी मुझमें,
जो तुम्हे कही खटक सी रही थी,
बस यही पूछकर टाला हमने,
तुमसे मिलकर जाना हमने,
बस खुदको खुद से पहचाना हमने।

-


17 SEP 2023 AT 2:10

Whispers turn into moans.
It's an instinctive tone.
Sometimes it's a happy zone.
That's why souls are always on the thrones.

-


8 OCT 2022 AT 23:57

जिंदगी फैसलों की मोहताज नहीं!
फैसले जिंदगी के मोहताज है!
इन्हे हर वक्त फुरसत से ना लेना!
ये किसी की इजाज़त के गुलाम नहीं !
अक्सर कुछ फैसले, फासलों में तब्दील हो जाया करते है!
जो बस खुद को यही समझाया करते है कि...
शायद किस्मत को यही मंज़ूर था....
वरना अक्सर लोग, उम्र भर वक्त ही ज़ाया करते है !
शायद इसीलिए कुछ फैसले.....................
फासलों मैं तब्दील हो जाया करते है!

-


1 SEP 2022 AT 16:08

Mahadev is calling ........💃💃💃💃💃

-


31 AUG 2022 AT 21:42

उसकी मोहब्बत ने सिखाया......
कि हर ज़ख़्म का ताल्लुक़ मोहब्बत से नही होता...............!

-


31 AUG 2022 AT 21:40

If your kisses could speak, then, what's your breath means 😉.....

-


31 AUG 2022 AT 21:38

Let's find a way to play hide & seek.
Don't forget your turn to make it sneak.

-


30 AUG 2022 AT 23:23

चांद रोता है रात भर, शमा को जलने दो!
मन अभी भरा नहीं, खता को बड़ने दो!
चार पल की जिंदगी, इस शमा मे ही जलने दो!

-


Fetching Hina Verma Quotes