Himanshu Verma  
49 Followers · 100 Following

Joined 24 November 2019


Joined 24 November 2019
5 DEC 2021 AT 1:14

किसी ने मुफ़्त में वो शक्स पाया ,
जो हर कीमत पर मुझे चाहिए था.....🖤

-


28 NOV 2021 AT 18:20

कहां से लाऊं वो नसीब
जो तुझे मेरा कर दे ...💜

-


24 NOV 2021 AT 21:42

लड़का पढ़ा तो ब्याह लाया अनपढ़ को भी
लड़की पढ़ी तो सैकड़ों लड़को को नापसंद कर दिया ...||

-


24 OCT 2021 AT 18:18

जिसकी हर सांस पे बस एक नाम था मेरा ,
अब वो किसी और की सांसों की सलामती के लिए दुआ करेगी 💙💮

-


22 OCT 2021 AT 22:54

हम उम्र भर तुम्हारे पेहलू में रहना चाहते है हर लम्हा तुम्हे अपना कहना चाहते है
हम बाटना चाहते है..
तुम्हारे हिस्से की हर खुशी हर गम
तुम्हारी हसी के पीछे का हर दर्द सहना चाहते है
हम चाहते है.. हर मोड़ पे तुम्हारा साथ हमेशा
हम तुम्हारी आंखों में खुशी बनके रहना चाहते है
कट जाएगी जिंदगी खुशी से अगर तुम साथ हो
अपने नैनो के सामने बस तुम्हारे नैना चाहते है....💟

-


20 OCT 2021 AT 22:22

तो क्या तय है कि अब उम्र भर नहीं मिलना
तो ये उम्र ही क्यों तुमसे गर नहीं मिलना .. 🖤

-


16 OCT 2021 AT 0:58

बाज की तरह उड़ान भरनी है तो ,
तितलियों का साथ छोड़ दो ..

-


13 OCT 2021 AT 19:58

नदी के शांत तट पर बैठकर मन
तेरी यादें विसर्जन कर रहा है .💮💙

-


10 OCT 2021 AT 4:08

मैं सबके सामने इस बात का इकरार करता हूं ,
वो एक भोली सी लड़की है , जिससे मैं प्यार करता हूं ।।

-


27 MAR 2021 AT 22:32

जब दो लोगो का सम्बन्ध टूटता है तो दोनों में फर्क सिर्फ उसे ही नहीं पड़ता है जिसका सम्बन्ध पहले किसी और से जुड़ जाता है ।।

-


Fetching Himanshu Verma Quotes