किसी ने मुफ़्त में वो शक्स पाया ,
जो हर कीमत पर मुझे चाहिए था.....🖤-
लड़का पढ़ा तो ब्याह लाया अनपढ़ को भी
लड़की पढ़ी तो सैकड़ों लड़को को नापसंद कर दिया ...||-
जिसकी हर सांस पे बस एक नाम था मेरा ,
अब वो किसी और की सांसों की सलामती के लिए दुआ करेगी 💙💮-
हम उम्र भर तुम्हारे पेहलू में रहना चाहते है हर लम्हा तुम्हे अपना कहना चाहते है
हम बाटना चाहते है..
तुम्हारे हिस्से की हर खुशी हर गम
तुम्हारी हसी के पीछे का हर दर्द सहना चाहते है
हम चाहते है.. हर मोड़ पे तुम्हारा साथ हमेशा
हम तुम्हारी आंखों में खुशी बनके रहना चाहते है
कट जाएगी जिंदगी खुशी से अगर तुम साथ हो
अपने नैनो के सामने बस तुम्हारे नैना चाहते है....💟-
तो क्या तय है कि अब उम्र भर नहीं मिलना
तो ये उम्र ही क्यों तुमसे गर नहीं मिलना .. 🖤-
मैं सबके सामने इस बात का इकरार करता हूं ,
वो एक भोली सी लड़की है , जिससे मैं प्यार करता हूं ।।-
जब दो लोगो का सम्बन्ध टूटता है तो दोनों में फर्क सिर्फ उसे ही नहीं पड़ता है जिसका सम्बन्ध पहले किसी और से जुड़ जाता है ।।
-