रुखसत के जमाने में,एक फसाना मेरा भी सुन।
आ चल साथ मेरे, कदम तेरे और हाथ मेरा तू चुन।।
कर कांतिमय बेरंग दुनिया को,
पास आ जरा और धड़कन मेरी तू सुन।।
बैठा हूं धूप में शालीनता की, जमीं पर दायित्व की।
शीतल कर मासूम शरारत से, बजने दे तेरी खिलखिलाहट की धुन ।।
उम्रभर यूं जलधार अविरल सी, साथ में मेरे बहती चल।
की दुख का ना पता लगे और खुशी के ना बीतें पल।।
रुखसत के जमाने में,एक फसाना मेरा भी सुन।
आ चल साथ मेरे, कदम तेरे और हाथ मेरा तू चुन।।-
Your knowledge of my insomnia doesn't make you important,
Your knowledge of what caused it does.-
मेरी बेसब्री का मिजाज तो देखो,
एक पराठें की खुशबू से पूरा घर याद आगया।
लगी जो ठोकर हल्की सी,
वो सर पर हाथ का सुकून याद आगया।।-
देखूं अज़ीज क्या है स्वर्ग से परे,
बस कस कर तेरा हाथ थाम लूं।
मोक्ष,आनंद ये सब नीरस हैं मां,
बस रब से शाश्वत तेरी गोद मांग लूं।।-
बिठा कर साहिल पर अपनों को, किनारे पर मैं मुस्कुराता रहा ।
वो मिल रहे थे क्षितिंज को और मैं आशियाने मिट्टी के बनाता रहा ।।
क्षितिंज है घर मेरा या आशियाने मिट्टी के, लहरों से मैं पूछता रहा ।
ख्वाहिशों के दरिया में, मन्नतों से खुद को मैं भिगोता रहा ।।
-
Dos and don'ts are nothing but just
reflections of images of your sanskars which are kept inside your fastidious cerebrum instead of your sloppy hypothalamus.-
Engineers are ones who provide you with an inspiration to live a happier life even in adverse condition, teach you how to cherish memories, give an idea to affix everything in order to live in enjoyment.
#HappyEngineersDay-
Article 15 - There is no discrimination on the basis of caste, sex, religion, place of birth, and engineering degree.
#HappyEnginnersDay-
छोटी सी जिंदगी की बस इतनी सी कहानी है,
लिया तेरा नाम श्री राधे और जीतने की ठानी है-
Looking forward to completing aims,
Eagle eyed do keep silence(shhhh),
But you're gonna hear them ROAR louder,
Having become a tiger definitely.-