Himanshu Tomar   (Himanshu Tomar)
9 Followers · 2 Following

D'nt follow me it's personal❤
Joined 30 August 2018


D'nt follow me it's personal❤
Joined 30 August 2018
13 MAY 2020 AT 3:22

जिंदगी हमने तुझे चलाया है

कुछ दो कदम माँ की ऊँगली पकड़ कर
तो कुछ दो कदम खुद गिरकर

तो कुछ पापा के पीछे भाग कर
तो कुछ पापा के कंधों पर बैठकर

कभी तो जब,जब हम सुबह 7:00 बजे उठा करते थे
जब हम वह भारी बस्ता रोज उठाया करते थे

स्कूल में बैठे हमने पूरा दिन तुझे चलाया है
दूसरों का लंच खाकर हमने तुझे रास्ता दिखाया है

जिंदगी हमने तुझे चलाया है(part 1)

-


10 DEC 2019 AT 1:19

प्यार तो मुझे हो ही गया था,
पर अब मुझे डर भी लगने लग था
क्योंकि आदत बन गई थी वो मेरी,
और आदत अच्छी थी वह मेरी
उसके दिल का पता ना था,
यह वो डर था जो एक तरफा था
अगर प्यार का इजहार ना करता,
तो रोता जिंदगी भर
क्योंकि धड़कन थी वो मेरी,
मेरी क्योंकि जान थी वो मेरी
क्योंकि एक वही थी जिसने दूसरों के लिए जीना सिखाया,
बेमतलब में खुश रहना बताया
सिखाया कि प्यार क्या होता है,
और प्यार में क्या होता है
प्यार तो वो भी करती थी,
मुझे से नहीं मेरी आदत पर मरती थी
कोई उसे यह तो बताओ कि उसी की देन है,
और जो यहां बैठा है सब उसी का खेल है
कभी सोचा नहीं था इस कदर बदल जाऊंगा,
किसी के लिए इतना संभल जाऊंगा
जिसने कभी अपना नहीं सोचा,
वो दूसरों की फिक्र करने लगा था
उसने फिर से इस कदर पूछा,
क्यों करते हो मेरी इतनी फिकर
उसे क्या पता था यह पागल,
अब सबकी फिक्र करने लगा था
मैंने उसे फिर से प्यार से बताया,
कि लगता है डर तुम्हें खोने का इस अनजानी भीड़ में
क्योंकि पहले मैं, मैं था अब तेरा हूं(para 3)

-


5 NOV 2019 AT 12:44

मंजिल दूर थी, पर मैं रुका नहीं
रुकावट बहुत थी, पर में झुका नहीं
रुक तो जब गया, जब परेशानियां अपनों की थी
मेरे सपने मेरे ही थे, पर मेरे सपने मेरे अपनों के ना थे
पर फिर भी मुझे मेरी मंजिल दिखती थी
वो सपने जिसमें मेरी जान बसती थी
मुझे मेरे सपनों में जिंदगी दिखती थी
मंजिल दूर थी, पर मैं रुका नहीं
रुकावट बहुत थी, पर में झुका नहीं

-


4 NOV 2019 AT 11:31


जब तेरे साथ था, तुझे कदर ना थी मेरी
अब तुझसे दूर हूं, तो कहते हो
लौट आओ, जरूरत है तेरी......

-


2 NOV 2019 AT 23:40

प्यार तूने भी किया,
प्यार मैंने भी किया,
फर्क था तो इतना कि
तेरे झूठ पर भी विश्वास था मुझे, लेकिन
मेरे सच पर भी ऐतराज था तुझे

-


1 NOV 2019 AT 23:49

मैं अकेला हूं......
अकेला ही अच्छा हूं कम से कम
डर तो नहीं लगता किसी के छोड़ जाने का

-


1 NOV 2019 AT 23:44

Tujh s dur bhi h...
Or tere sang bhi ...

-


10 OCT 2019 AT 9:28

Ek bat adhuri h !!!

-


10 OCT 2019 AT 2:50

थक जाओ तो लौट आना
सारी नफरत छोड़ आना
हम तो तुम्हें अभी भी चाहते हैं
पर अब तुम सोच समझ कर आना

जिस रास्ते तुम गई हो
उसी रास्ते लौट आना
जो प्यार तुमने छोड़ा है
वो सब लेते आना

अच्छा सुनो वादे तो याद है ना तुम्हें
की याद दिलाने पड़ेंगे
मुझे तो लगता है दिलाने पड़ेंगे
अगर याद होते तो हम साथ होते

-


9 OCT 2019 AT 22:52

कभी किसी को अपनी आदत मत डालो
क्योंकि फिर वही तुम्हें बदनाम करता है कि तुम बदल गए हो

-


Fetching Himanshu Tomar Quotes