Himanshu Tomar   (अल्फाज़ जो अब आज़ाद हैं...)
21 Followers · 3 Following

read more
Joined 7 January 2019


read more
Joined 7 January 2019
24 MAR AT 12:20

 साधु ऐसा चाहिए, जैसा सूप सुभाय

सार-सार को गहि रहै, थोथा देई उड़ाय।

-


20 JUL 2022 AT 15:21

तुम मेरी राधे-रुक्मिणी-सीता हो जाओ, मैं तुम्हारा कृष्णा-राम हो जाऊं
रहे जन्म-जन्मांतर तक साथ हमारा, ऐसा आपके प्रेम में बदनाम हो जाऊं
(मेरे राम)

-


4 JUL 2022 AT 23:34

जब से पता चला कि मेरे किरदार में खुद्दारी की बू आती है,
"हिमांश" ने तब से ख़ुद से भी मुलाकातें बन्द कर दी हैं॥
(मेरे राम)

-


27 JUN 2022 AT 22:58

"हिमांश" जो बीत गए वो ज़ज़्बात नहीं रखता,
वो आजाद हैं जनाब इसलिए बीते कल की बात नहीं करता॥
(मेरे राम)

-


9 JUN 2022 AT 9:23

एक रोज़ तुम आना, आकर फिर नहीं जाना
जब हो तलब मेरे लबों की तेरे लबों पर
तब लेना बस मेरा नाम, औऱ कहीं ठहर जाना
पड़े इस खाली दामन को, तुम अपनी ओर ले आना
न रहे कोई तम्मना इस दिल में, फिर किसी शहर की
तुम अपने शहर में, एक राह मेरी भी बनाना
चले न कोई उस पर तुम्हारे सिवा, तुम कुछ ऐसे वहीं रह जाना

-


30 MAY 2022 AT 9:26

राम आप बिन ये क्या है,
इस जीवन में आप बिन प्रीत क्या है

जो न हो प्रतिदिन कृपा आपकी इस बालक पर,
तो इस बालक की आप बिन जीवन की मीत क्या है॥
(मेरे राम)

-


11 MAY 2022 AT 13:02

अगर तुम बोलो तो फ़ितरत ही बदल दे हम अपनी,
मग़र फिर ये न कहना कि तुम अब पहले जैसे न रहे॥
(मेरे राम)

-


4 MAY 2022 AT 23:09

राम इस जीवन को पार लगाओ,
मैं नौका बन जाऊँ आप पतवार चलाओ

जो हो जाए नौका पार इस मंझधार से,
आप फिर इस नौका का आधार बन जाओ॥

"मेरे राम" अब इस जीवन को बस पार लगाओ…
(मेरे राम)

-


25 APR 2022 AT 16:29

"हिमांश" जो तुम हो वो एक शिद्दत हो,
अब जो हो जाओगे एक दुआ बन जाओगे॥
(मेरे राम)

-


9 APR 2022 AT 21:53

वक़्त रहते अकेले रह जाना अच्छा है "हिमांश",
अगर कहीं पर रह गए न तो, पल-पल मारे जाओगे॥
(मेरे राम)

-


Fetching Himanshu Tomar Quotes