Himanshu Suryakant Tripathi  
25 Followers · 1 Following

पढ़ता है खबर, बस मतलब की,
वो शख़्स हमें अखबार समझता है.....
Joined 14 August 2020


पढ़ता है खबर, बस मतलब की,
वो शख़्स हमें अखबार समझता है.....
Joined 14 August 2020
2 AUG 2021 AT 8:57

सूरज🌄 के मुसाफिर जो बने हो तो सोच लो,,,
इस रास्ते में प्याज का दरिया भी आएगा ।
कमरा ही बंद है तो हवाओं का क्या कसूर,
खिड़की जो खुली है तो झोंका भी आएगा.......!

-


2 AUG 2021 AT 8:50

ये बात अलग है कि तुम ना बदलो मगर,
जमाना बदल रहा है ...
गुलाब पत्थर पर खिल रहे हैं,
चराग आंधी में जल रहा है ।
यही जुनून यही एक ख्वाब मेरा है,
वहां चिराग जला दूं जहां अंधेरा है........!

-


23 JUL 2021 AT 16:09

ये दर्द तूने दिया है तो कोई बात नहीं,,,
यही वफ़ा का सिला है तो कोई बात नहीं....!

-


18 JUL 2021 AT 11:07


💔💔💔💔
मतलब के सब रिश्ते नाते,
मतलब के सब यार।
मतलब के सब संगी साथी,
मतलब का संसार।।

-


18 JUL 2021 AT 9:47

💔💔💔
अब तेरे दिल में मेरा,
किरदार न रहा ।
तेरे प्यार का भी मैं,
हकदार न रहा।
दोस्त-दोस्त न रहा प्यार प्यार न रहा.....!

-


18 JUL 2021 AT 7:26

👁️नज़रों पे पड़ी छाप,,,
नज़रिया बन गए।
हंसी बन गए, नमी बन गए,
तुम मेरे आसमां मेरी जमीं बन गए........!

-


18 JUL 2021 AT 7:18

❤️
ये मायने नहीं रखता कि आपने किसे प्रेम किया,,,,
मायने रखता है कि किसने आपसे प्रेम किया.......!

-


17 JUL 2021 AT 15:51

ये मित्र-वित्र ,,,,,,,, सब कहने की बात है........

-


1 JUN 2021 AT 20:30

दोस्ती रखना या न रखना,
लेकिन,,,,,दोस्ती को शर्तों से दूर रखना.....

-


1 JUN 2021 AT 20:21

अपना,
अब मैं उसका दोस्त भी नहीं रहा......

-


Fetching Himanshu Suryakant Tripathi Quotes