Himanshu Srivastava   (हिमांशु 'अक्षांत')
203 Followers · 210 Following

Banker , poet, writer , stroller, fun lover
Bday on 28 june
Joined 29 October 2018


Banker , poet, writer , stroller, fun lover
Bday on 28 june
Joined 29 October 2018
15 MAR AT 19:35

संगमरमर सा हुस्न देख बेकरार हो जाऊं
नर्मदा सा छुऊं तुम्हे और आबाद हो जाऊं 😍

-


3 MAR AT 11:46

बड़ो ने बड़े होकर जाना कि कितना सुकून था हमारे बचपने में

-


16 FEB AT 23:24

ना है पेग पीने में नशा, ना है कश लेने में नशा
ना है हुस्न ओ दीदार नशा,है गर जिंदगी जीने का नशा

-


16 FEB AT 23:18

चित्र भी विचित्र है
चित्त भी विचित्र है
इस चित्त के चल चित्र में विचित्र ये चित्र है
इस चित्र के इत्र से महक उठा मेरा चरित्र है
चरित्र ही मेरा मित्र है
मित्र भी विचित्र है
यह मित्र तो अत्र है यत्र है तत्र है सर्वत्र है
जो सर्वत्र है उसी के पवित्र चित्त में मेरा चित्र है

-


3 JAN AT 9:23

खेत खलियान और ये सुंदर बगीचे
गांव की मिट्टी अपनी ओर खींचे।

-


7 SEP 2023 AT 11:10

जीवन जीने की कला मात्र कृष्ण हैं
विश्व का कल्याण मात्र कृष्ण हैं
धर्म अनेक हैं पर देव सबके कृष्ण हैं
गुरु सबके हैं पर विश्वगुरु तो कृष्ण हैं
बंसी अनेक है किंतु राग सिर्फ कृष्ण हैं
प्रेमी अनेक हैं पर राधा के सिर्फ कृष्ण हैं
रंग तो अनेक हैं पर जो श्याम है वो कृष्ण हैं
रूप हैं अनेक पर हर रूप में जो बसे वो कृष्ण हैं
आत्मा हैं अनेक परमात्मा सिर्फ कृष्ण हैं
किरदार हैं अनेक पर सार सबके कृष्ण हैं।

-


7 JUL 2023 AT 19:49

पत्थरों से पानी इतना टकराया है
तब नदियों में सुर और लय आया है

-


11 MAY 2023 AT 19:04

दर ओ दीवार का हर जर्रा महकता है
बुजुर्ग जब साथ होते हैं जहां साथ होता है

-


31 DEC 2022 AT 10:35

डिब्बे में है डिब्बा डिब्बे में है अचार
न्यू ईयर किसके साथ मानने का है विचार

-


2 OCT 2022 AT 10:17

बड़े बड़े तूफानों से बड़ी थी हमारी दो आंधी
एक थे लालबहादुर दूसरे थे हमारे महात्मा गांधी

-


Fetching Himanshu Srivastava Quotes