Himanshu Singh Rajput   (Himanshu Singh Rajput)
221 Followers · 72 Following

*उमर भले है बचपन का,
पर तजुर्बा रखते हैं पचपन का


Instagram: himanshu_singh_rajput71
Joined 4 January 2019


*उमर भले है बचपन का,
पर तजुर्बा रखते हैं पचपन का


Instagram: himanshu_singh_rajput71
Joined 4 January 2019
14 FEB 2020 AT 6:35



भले हो,
जितना बड़ा काफिला उतना ही बड़ा नाम
भिड़ के हमसे वो देखे, कर देंगे काम तमाम

-


7 OCT 2019 AT 20:18

दो मुल्क के बाशिंदों की तरह क्यूं दूर जाया जाए
हमें और हमारी यादों को साथ बिठाया जाए

क्यूं हर बार उसको ही बेवफ़ा बताया जाए
अच्छा होगा, खुद के जख़्म पे मरहम लगाया जाए

गमों का कारोबार बढ़ाने से बेहतर होगा
थोड़ा ही सही,कम से कम मुस्कुराया जाए




😍 Himanshu Singh Rajput 😍







-


1 AUG 2019 AT 19:16

आंसुओं का सैलाब उमड़ जाएगा उनमें भी,जो खुद को खुदा समझते हैं
उन्हें इकतरफा मुहब्बत हो जाए बस, पता तो चले हम कितना तड़पते हैं

-


19 JUL 2019 AT 13:01

इस पट्टी के माफिक हो गया हूं मैं,
दोनों छोर का सफर बहुत छोटा है,
पर हासिल मुझे कोई नहीं,
खैर मामला जो बराबरी का है

-


6 JUL 2019 AT 15:43

कभी उसकी गली से गुजरने पर बस लोग तकते थे
उसने कहा था, उसके बाग में अमरूद पकते थे

कल यकीन भी हो गया हमें,देखकर वो नज़रें, नज़ारें
मुहल्ले की हर खिड़की पर पके अमरूद लटके थे


-


5 JUL 2019 AT 11:58

मजलिस में कल, वो मेरी कीमत लगा रहीं थीं
और मुस्कुराकर अपनी ही मुस्कुराहट बता रहीं थीं

-


2 JUL 2019 AT 13:15

मुहब्बत लैला की हो या मीरा की, बस पाक होनी चाहिए
पानी कितना भी हो, बस नहर साफ होनी चाहिए

-


2 JUL 2019 AT 9:37

मुखातिब हुए जब अपने शज़र से
उजड़े पड़े थे, मशीनी कहर से

मिट्टी को अब तो नज़र लग रही है
बचाकर तू रख ले, उनकी नज़र से

महलों के परदे कल ही हमने देखे
चिंदी लगी थी खुद के बसर से

न मिट्टी की सोंधी खुशबू मिलेगी
बेजड़ शहर है,तू चल अब शहर से

-


29 JUN 2019 AT 21:51

सारी तोहमतें लगाकर, वो मुझको बदनाम किए
किताब-ए-जिंदगी से सारे वरक़ निकाले
फिर फुर्सत में सरेआम किए

-


26 JUN 2019 AT 7:09

मेरी कश्ती को तूफां पार लगाते हैं
ये पतवार तो महज़ नाव चलाते हैं

मैं भी आशिक रहा हूं अपने जमाने का
अब ये बात,मेरे हमदम,मेरे यार बताते हैं

मंजिल फतह मैं सिकन्दर-सा करूंगा
मेरी म्यान में छुपे वो धार बताते हैं

जब मरने बाद का ठिकाना पूछता है हिमु
अपने हमदर्द ही,ठिकाना समंदर पार बताते हैं

Himanshu Singh Rajput (Himu)









-


Fetching Himanshu Singh Rajput Quotes