Himanshu Singh  
438 Followers · 85 Following

read more
Joined 24 March 2019


read more
Joined 24 March 2019
8 APR AT 17:41

Yeh zindagi ek rang manchh hai
Nirbhar aap par hai naachna hai nachaana!

-


27 AUG 2024 AT 15:29

भले ही दूरियां हो गई हमारे दर्मियां
लेकिन तुम्हारी मोहब्बत अभी
भी मेरे दिल के करीब है

-


7 AUG 2024 AT 9:52

जब आपका समय हो तब आपको सब पूछेंगे
जब आपका समय नहीं तब लोग आपको कब पूछेंगे

-


16 MAY 2023 AT 18:42

इससे बेहतर होता हम उनसे इजहारे ए
इश्क ही नही करते...
और बेहतरीन है की हम अब उन
पर मरा नही करते...🥀

-


16 MAY 2023 AT 18:23

रिश्ते एक विश्वास से बनते है
और टूट भी जाते है उसी की कमी से...🥀

-


11 MAY 2023 AT 17:53

जब वो शक्श आपके
करीब नही होता
तब ये समझ लो वो आपका
नसीब नहीं होता...🥀

-


2 FEB 2023 AT 17:10

की तू अपनी ज़ुल्फ़ों को कह दे की हद में रहे
तेरे करीब आने की इजाजत बस मुझे है

-


17 JAN 2023 AT 19:31

की तूने मुझे ये क्या कह कर पुकारा
की मुझे मुड़ना पड़ गया

मैं जा रहा था अकेले
तेरी आवाज़ सुन कर मुझे रुकना पड़ गया

और तुम कहती हो तुम आज भी मेरी हो
यार इस बात पर मुझे हंसना पड़ गया

और जो अपने होते है वो अक्सर चले ही जाते है
मुझे यह समझने में उसको दुबारा देखना पड़ गया


-


11 JAN 2023 AT 20:04

बहुत शोर हो चुका है मेरी जिंदगी में
अब मुझे कुछ पल का चैन चाहिए

और उस किताब को दुबारा दोहराना है मुझे
मुझे उस किताब की कहानी चाहिए


और उस किताब के अकेले पन को पढ़ कर
अकेले पन ने घेर लिया है मुझे

और कही खो सा गया हूं मैं
यार मुझे मेरी हसी पुरानी चाहिए


-


23 NOV 2022 AT 8:03

क्यूं तूने मेरी रातों की नींद उड़ाई है
बताती क्यू नही तू सच्चाई है
मेरे जेहन में अलग सी आग लगी है
ये आग भी तूने लगाई है

यार मैं बताना तो सब चाहती हूं
मैं नही करना चाहती आपसे बेवफाई है
बस आपसे दूर जाने का एक ही कारण
है

क्यूंकि हिमांशु मेरी कल मेरी सगाई है









-


Fetching Himanshu Singh Quotes