Yeh zindagi ek rang manchh hai
Nirbhar aap par hai naachna hai nachaana!-
Or ky likhu bio m 11th class m commerce thi science nh😂😂
Instagram A/... read more
भले ही दूरियां हो गई हमारे दर्मियां
लेकिन तुम्हारी मोहब्बत अभी
भी मेरे दिल के करीब है-
जब आपका समय हो तब आपको सब पूछेंगे
जब आपका समय नहीं तब लोग आपको कब पूछेंगे-
इससे बेहतर होता हम उनसे इजहारे ए
इश्क ही नही करते...
और बेहतरीन है की हम अब उन
पर मरा नही करते...🥀
-
रिश्ते एक विश्वास से बनते है
और टूट भी जाते है उसी की कमी से...🥀-
जब वो शक्श आपके
करीब नही होता
तब ये समझ लो वो आपका
नसीब नहीं होता...🥀
-
की तू अपनी ज़ुल्फ़ों को कह दे की हद में रहे
तेरे करीब आने की इजाजत बस मुझे है-
की तूने मुझे ये क्या कह कर पुकारा
की मुझे मुड़ना पड़ गया
मैं जा रहा था अकेले
तेरी आवाज़ सुन कर मुझे रुकना पड़ गया
और तुम कहती हो तुम आज भी मेरी हो
यार इस बात पर मुझे हंसना पड़ गया
और जो अपने होते है वो अक्सर चले ही जाते है
मुझे यह समझने में उसको दुबारा देखना पड़ गया
-
बहुत शोर हो चुका है मेरी जिंदगी में
अब मुझे कुछ पल का चैन चाहिए
और उस किताब को दुबारा दोहराना है मुझे
मुझे उस किताब की कहानी चाहिए
और उस किताब के अकेले पन को पढ़ कर
अकेले पन ने घेर लिया है मुझे
और कही खो सा गया हूं मैं
यार मुझे मेरी हसी पुरानी चाहिए
-
क्यूं तूने मेरी रातों की नींद उड़ाई है
बताती क्यू नही तू सच्चाई है
मेरे जेहन में अलग सी आग लगी है
ये आग भी तूने लगाई है
यार मैं बताना तो सब चाहती हूं
मैं नही करना चाहती आपसे बेवफाई है
बस आपसे दूर जाने का एक ही कारण
है
क्यूंकि हिमांशु मेरी कल मेरी सगाई है
-