Sometime thinks being a good with someone can be worst things..bcz in this planet if you're being good with someone it means you're foolest person on this earth..and you know what is amazing things is that? That you know that you're being fooled..
-
जैसे फैला हुआ अनंत आसमान
बारिश की बूंदें और उनमें घुला हुआ
तेरा प्यार ❤️-
कुछ इशारों में तुमने कुछ कहा था
मैं नासमझ शायद समझा नहीं,
कि तुमको भी कुछ हुआ था,
अब जब समझा हूं तो,
न पास तुम हो ना ही तुम्हारा प्यार
बस हैं तो कुछ यादें और साथ बिताए वो पल,
जो शायद कभी नहीं भुला पाऊंगा मैं,
अब तुम किसी ओर की होने को हो
और मैं बस तुम्हारा और सिर्फ तुम्हारा...-
प्यार है तो इजहार करो
क्योंकि वो जब किसी और की
होती हैं न...
तो ये दिल बड़ा रोता है यार...-
वो अक्सर कहते थे हमसे
"बहुत अच्छे से जानते हैं तुम्हें"
फिर पता नहीं आज,
उसे मेरी बेचैनियां
महसूस क्यूं नहीं होती...-
तूने तो हर मोड़ पर सिखाया है,
अपना कौन पराया कौन
ये भी तो बताया है,
वक्त की नजाकत को भी तो
तूने ही समझाया है
सफर आसान नहीं है
लेकिन सफर को आसान भी तो
बनाया है तूने
जिंदगी चुनौतियों से भरी हैं
लेकिन इन चुनौतियों से लड़कर
जीतना भी तो सिखाया है..
-
अजीब है ना,
ये ऐसा हैं जैसे सब कुछ
तुम्हारे फिर से क़रीब हैं ना,
कई बार जिन्हें याद कर
रो देते हैं हम,तो कभी
मुस्कुराने की वज़ह भी होती हैं ना,
यादों के साएं में जीना
हसीन हैं ना !!-
जो अचानक रुक गए
चलते चलते क्या इतना
थक गए..!!
अभी थकना नहीं हैं तुझे,
अभी रुकना नहीं है तुझे
ये मंजिले नजदीक ही हैं
बस दो कदम और..
तुझे कुछ हुआ थोड़ी
हैं..।-
उस जमीं का दीदार करते हैं
जो कह गए थे आएंगे वापस
उनका इंतजार करते हैं,
हैं आसमां से भी एक गुज़ारिश
जाकर कह दो उस रहबर से अब हमें
और ना यूं तरसाए
करता हूं इंतजार साहिल पर
जल्दी से अपना दीदार कराए...-
में भीग जाओ थोड़ा सा
क्यूंकि ये दुआएं ही हैं,
जो दवा से ज्यादा असर करती हैं..।।-