Himanshu Sharma  
37 Followers · 54 Following

Joined 21 August 2017


Joined 21 August 2017
15 JUN 2022 AT 7:41

इंसान हैवानियत की हर हदो को लांघा करते है।
कितनी अजीब बात है ना कि देवी के मंदिर में जाकर बेटी ना होने का वरदान मंगा करते है।

-


2 MAR 2022 AT 21:46

नहीं है पाँव के नीचे जमीनें
मगर अम्बर पे तारे टॉकता हूँ
मुनासिब जो लगे वो देना मौला
मेरा क्या,मैं तो कुछ भी माँगता हूँ।

-


24 SEP 2021 AT 13:28

बताने की बात नहीं है,पर बताने दोगी क्या ?
इश्क़ बेपनाह है तुमसे ,एक बार जताने दोगी क्या?
तुम तितली हो ,पर्वत हो, आसमान हो मेरा
एक डिबिया में सिंदूर रखा है मेरे पास ,लगाने दोगी क्या?

-


24 SEP 2021 AT 13:24

आज थोड़ा प्यार जता दूं क्या
तुम मेरी हो सबको बता दूं क्या?
तेरी कलाई जो पकड़ लूं मैं
हाय!मेरी जान गवा दूं क्या?
मेरा कमरा बहुत उदास सा है
तेरी एक तस्वीर लगा दूं क्या?
तुझे लिखने में दिन चला गया
सोचने में रात बिता दूं क्या!!

-


3 JUN 2021 AT 19:38

और क्या लिखूं तुम्हारे बारे में,
मेरी छोटी सी जिंदगी का
खूबसूरत हिस्सा हो तुम

-


2 MAY 2021 AT 23:01

मैं ओर कुछ नही जानता ,
बस इतना जानता हु की वक़्त से जूझ कर, नसीब को चीर कर ,रेखाओ को तोड़ कर
तुम्हे आना पड़ेगा
और अगले हर जन्म में मेरा साथ निभाना पड़ेगा ।

-


2 MAY 2021 AT 7:43

मेरे मोहब्बत की बात ही अलग थी।
मैंने सच्चा प्यार किया था और उसने प्यार का दिखावा

-


28 APR 2021 AT 7:37

चलो जाओ भी अब जी लेंगे, पर सच कहो मजबूरी है क्या? कि चलो जाओ भी अब जी लेंगे, पर सच कहो मजबूरी है क्या ?
मुझे यह कहानी थोड़ी और लिखनी थी ,
तुम्हारे हिसाब से पूरी है क्या?

-


27 APR 2021 AT 22:05

मेरी मोहबत की बात ही अलग है।
वो खुश है और मैं ख़ुशनसीब

-


4 APR 2021 AT 13:40

आज फिर से अकेले खड़े हो यहां
आज फिर से अकेले खड़े हो यहां किसी के इंतिज़ार में हो क्या ?
आज फिर से उनके प्यार में हो ना ?
तुम्हे कितनी बार तो यहां बिलखते आंसुओं के साथ तुम्हारे टूटे हुए दिल को देखा है
तुम्हे कितनी बार तो यहां बिलखते आंसुओं के साथ तुम्हारे टूटे हुए दिल को देखा है ।
तुम थकते नही हो क्या ?

-


Fetching Himanshu Sharma Quotes