Himanshu Satsang   (सत्य प्रकाश सत्संगी)
71 Followers · 185 Following

7991155702
Joined 31 August 2019


7991155702
Joined 31 August 2019
27 APR 2024 AT 22:27

ये जिंदगी हसीं है इससे प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो।

-


27 SEP 2023 AT 18:18

#मेरे_कन्हैया ♥️♥️♥️

प्रेम का सागर लिखूँ
या चेतना का चिंतन लिखूँ...

प्रीत की गागर लिखूँ
या आत्मा का मंथन लिखूँ...

रहोगे तुम फिर भी अपरिभाषित,
चाहे जितना लिखूँ...
सत्य प्रकाश

-


14 SEP 2023 AT 18:28

खामोशी से गुजार देंगे आपके बिना
ये जिंदगी !!
बता देंगे जमाने वालो को मोहब्बत
ऐसे भी होती है..!!
एक तुम ही तो हो
जिससे सब कुछ कहने का दिल करता है
वरना हम तो आंसू भी पलके बंद करके बहाते है..!!
सत्य प्रकाश

-


22 AUG 2023 AT 21:13

जरूरी तो नहीं कि,
सबकुछ हासिल ही हो जाए...
कुछ लोग ना मिलकर भी,
दिल में आखिर सांस तक धड़कते हैं।

-


19 AUG 2023 AT 21:46

जिंदगी से जो मिला, कबूल किया, किसी चीज़ की फरमाइश नहीं की !!
मुश्किल है समझ पाना मुझे क्यूंकि, जीने के अलग है अंदाज़ मेरे !
जब जहाँ जो मिला अपना लिया, ना मिला उनकी ख्वाहिश नहीं की !!
माना कि औरों के मुकाबले, कुछ ज्यादा पाया नहीं मैंने !
पर खुश हूँ कि खुद को गिरा कर कुछ उठाया नहीं मैंने !!

-


6 AUG 2023 AT 12:11

दोस्ती वो नहीं होती जो जान देती है,
असली दोस्ती वो होती है
जो पानी में गिरा आंसु 
भी पहचान लेती है.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

-


30 AUG 2022 AT 19:27

ठंडी ठंडी हवा चले और संग रिमझिम रिमझिम बरसात हो।
सूरज की चमचमाती किरणें गुजरे ऐसे,
जैसे चांदनी रात हो।
मिलकर रहें सब इस दुनिया में और खुशियों का अंबार हो,
नया सवेरा के इस क्षण में नए जीवन का हर दिन ऐसे शुरूआत हो।

-


24 FEB 2022 AT 10:47

दुश्मनो की अब किसे जरूरत है
अपने ही काफी है दर्द देने के लिए

खामोशियां कभी बेवजह नहीं होती
कुछ दर्द ऐसे भी होते है जो आवाज़ छीन लेती है

हँसता हूँ पर दिल में गम भरा है
याद में तेरे दिल आज भी रो पड़ा है

मोहब्बत में हम उन्हें भी हारे है
जो कहते थे हम सिर्फ तुम्हारे है

-


13 FEB 2022 AT 20:06

इंसान का दिमाग 24 घण्टे काम करता है …
वो सिर्फ 2 बार ही बंद होता है..
पहला exam के समय और
दूसरा बीवी पसंद करते समय।

-


9 FEB 2022 AT 18:08


जलोगे तुम भी तड़प में किसी से जब तुम्हे सच्चा प्यार होगा,मेरे चिता की आग जब तुम देखोगे तुम्हे भी मेरे सच्चा प्यार का एहसास होगा। 😢

-


Fetching Himanshu Satsang Quotes