तेरा इश्क़ रूहानी है, इसलिए सच्चा लगता है.
ये धागा टूटेगा नहीं बस देखने में कच्चा लगता है..
तू तो यूँ मुझसे छुप छुप के मिल लेती है मगर
मुझे तेरे नाम से बदनाम होना अच्छा लगता है.-
कोसिस ये करता हूँ कि आपके दिल को छू सकूं और आ... read more
मोहब्बत उस लड़की से ऐसी है कि किसी और का होने नहीं देती।।
एक मेरी माँ है, जो किसी भी हालात में मुझे रोने नहीं देती।।
थकान होती है मुझे भी शाम को जब घर लौट के जाता हुँ।।
मगर कुछ बड़ा बनने कि ज़िम्मेदारी मुझे सोने नहीं देती।।-
मेरे दिल के कोने में दबी हुई ख्वाहिश हो तुम
जो मिले ना कभी बस वही फरमाइश हो तुम
-
मुझ पर ही सितम ढा गये मेरी ही ग़ज़ल के शेर ।।
पढ़ पढ़ के खो रहे हैं वो किसी और के ख़यालों में।।।-
हिसाब करने बैठा जो मैं अपनी खुशियों का !!
तेरे साथ के लम्हे याद बेहिसाब आये।।।।-
Kabhi Khud se hi baat kar k dil behla lete hn
Kabhi apni hi parchayi ko gale laga lete hain
Meri tanhayi ka aalam tu kya janegi bewafa
Tanha rote hain or tanha hi muskura lete hain
-
एक हसीन सी दास्तान घट रही है।
ज़िन्दगी बस यूं ही कट रही है।।
मैं उसकी साँसों से पिघल रहा हूँ।।।
वो मेरी बाज़ुओं में सिमट रही है।।।।-
एक दफा आवाज़ देदेते।
मुड़ के देखा था जब मैंने तुम्हें।
नज़रों से ही सही दरख़्वास्त देदेते।
ये मुर्दा सा दिल मेरे सीने में मेरा नहीं है।
क्या तुम पहचानती हो इसे एक दफा शिनाख़्त देदेते-
Tum mashoor ho jao hmne ab gumnami leli hai
Ban k rehna shareef tum maine tumhare hisse ki badnami leli hai
Us rat jo bhul gaya tha ghar tumhare meri vo jacket tum rakh lo
Maine Mere bistar p chuti hui tumhari chunri aasmani leli hai-