मेरे जीवन की रंगोली का सबसे पसंदीदा रंग हो तुम,
तुम्हें बताता नहीं मैं, पर हर वक्त मेरे संग हो तुम।
कृष्ण सा श्याम मैं, राधा सी श्वेत रंग हो तुम,
मेरे वजूद का आधा हिसा, मेरा आधा अंग हो तुम॥
#self_musing💫✍🏻-
It's just the Characters Happening Around.
आज किसी घर में,
बेटी के जन्म लेने पर पूरा परिवार उदास है।
आज..
किसी घर में बेटी के जन्म लेने पर पूरा परिवार उदास है..
तो कहीं कंजक खिलाने के लिए,
पूरे मुहल्ले में 9 देवियों कि तलाश है।।
#JaiMataDi 🙏🏻-
समय है ना तुम्हारे पास..
सुनो ना..तुमसे एक बात कहनी है।
दिल में जो चल रही है जद्दो-जहद,
वो वाली एहसास कहनी है॥
ज्यादा तुमसे कह नहीं पाता मैं,
इसलिए उन्हें शब्दों में पीरो देता हूँ..
ज्यादा तुमसे कह नहीं पाता मैं,
इसलिए उन्हें शब्दों में पीरो देता हूँ ।
वरना मिलने पर मैने बातें कहनी शुरू की,
तो तुम खुद ही कहोगी कि तुम्हें कितनी बातें कहनी हैं॥
#self_musing ✍🏻💫
-
जो घर में सबके लिए खड़ा होता है वो घर का बड़ा होता है,
पर कोई ये नहीं जानता की..
उसकी हिम्मत के रूप में उसका छोटा भाई उसके पीछे खड़ा होता है।
नई Job के लिए तुम तो अब किसी और शहर जा रहा है,
पर लगता है मेरे “बल” का असर जा रहा है।
Phone करते रहना बीच-बीच में..
कि तुम्हारा कमी हमको बहुत खलेगा,
पर कहते हैं ना..
ऐसे ही चलता है, आगे भी ऐसा ही चलेगा..
तुम साथ रहता है तो हमको कोई डर नहीं रहता है ,
हमको सब कुछ आसान , सब मुमकिन सा लगता है ।
साथ रहते-रहते समय कब बीत जाता है एहसास ही नहीं होता है,
मौजूदगी का मतलब तब समझ आता है जब शक्श पास नहीं होता है।
चलो.. फिर तुम आएगा तो मुलाकात होगी,
बैठेंगे हम साथ तो फिर बाक़ी बात होगी...॥
#Dedicated_to_Ravi
#selfmusing 💫✍🏻-
मुझे पूरा करती हो तुम,
मेरे वजूद का हिस्सा आधा हो तुम।
मुझे पूरा करती हो..मेरे वजूद का हिस्सा आधा हो तुम,
मैंने कभी कहा नहीं है तुमसे..
मैंने..कहा नहीं है, पर मेरी आँखों को देख कर तुम समझ जाना,
मेरी रुक्मिणी नहीं, मेरी राधा हो तुम II
#राधे_राधे-
हम दिल की सुनते तो, शायद बात कुछ और होती..
तारों के नीचे हमारी रोज़ बात होती है I
खेलता मैं भी तेरी जुल्फों से..
खेलता..मैं भी तेरी जुल्फों से,
जो तू यहां मेरे साथ होती है II
#selfmusing_hp💫✍🏻-
पहाड़ों वाली चाय जैसी हो तुम..
पहाड़ों वाली..चाय जैसी हो तुम,
होंठों से लगाते ही कोई सुकून मिल जाता है जैसे ॥
#selfmusing_hp💫✍🏻-
कमाये हुए सारे दोस्त बिछड़ गए कमाने के चक्कर में,
सब घर बार से दूर बैठे हैं घर जाने के चक्कर में।
स्कूल हॉस्टल के किस्सों की अब हम-में से कोई बात नहीं करता,
सब भविष्य की चक्रव्यूह में फंस गए हैं SIP और EMI जमा करने के चक्कर में..॥
कमाई हुए सारे दोस्त बिछड़ गए कमाने के चक्कर में..
सबका मिलने का मन तो करता ही होगा..कि थोड़ा वक्त गुजारें दोस्तों के साथ..
पर सब व्यस्त हैं बच्चों का होमवर्क और मीटिंग निपटाने के चक्कर में..॥
मैं भी सोच रहा हूँ कि मिल आऊँ सबसे..
मैं भी सोच रहा हूँ की वक्त निकल कर मिल आऊं सबसे,
कमबख्त 8 साल गुजर नौकरी की हाजरी लगाने के चक्कर में..॥
साला...
सारे कमाये हुए दोस्त बिछड़ गये कमाने के चक्कर में…-
तुझे गले लगाने को मेरा बहुत जि कर रहा है ।
कस लूँ तुझे मैं अपनी बाहों में - ऐसा मेरा दिल मुझसे ज़िद कर रहा है ॥
आ बैठ मेरे सामने कि तुझे जि भरकर देखूँ मैं..
आ बैठ मेरे सामने..कि तुझे जि भरकर देखूँ मैं,
तू भी देख..कि कैसे ये तेरा दीवाना तेरी दीद कर रहा है ॥
#selfmusing_hp💫-