ग़र करोगे इश्क़ फूलों से
तो हिस्से में काँटे भी आएंगे-
Himanshu Pandey
(हिमांशु की कलम)
176 Followers · 86 Following
Joined 22 November 2018
2 DEC 2022 AT 0:22
क्यूँ मुँह फ़ेर लेते हो अपनी कमियों से
आख़िर ये भी तो तुम्हारी अपनी ही हैं-
2 DEC 2022 AT 0:17
अपने हिस्से की नाकामियां सबको मिलेंगी
नाकामियों को क़ुबूल करने वाला ही कामयाबी का हक़दार होगा-
29 NOV 2022 AT 9:20
कुछ ऐसा करो कि मैं भूल जाऊँ उसको
उसकी यादों ने मुझे भीतर तक तोड़ दिया है-
31 OCT 2022 AT 19:21
बड़ी मुद्दतों बाद आज रोया हूँ मैं
शायद! तभी सुकूँ से सोया हूँ मैं-
29 OCT 2022 AT 12:21
मैं ये नहीं जानता कि सही क्या है
परन्तु मैं ये अवश्य जानता हूँ, कि क्या ग़लत है-
5 OCT 2022 AT 23:19
आप जब बंदिशें लगाओगे मेरे बोलने पर
तब मैं यक़ीनन मौन हो जाऊँगा
और मेरा ये सहसा मौन हो जाना
आपको बहुत अशांत कर देगा-