Himanshu Pandey   (हाल ए इश्क़)
1.4k Followers · 5 Following

read more
Joined 22 October 2018


read more
Joined 22 October 2018
17 HOURS AGO

जवानी तो ग़लतियों की प्रयोगशाला है,
ये उम्र इम्तिहानों से खेलती है।

कभी हँसी में छुपाकर ग़मों की चीख़ों को,
ये उम्र अपने अफ़सानों से खेलती है।

कभी मोहब्बत, कभी बग़ावत की राहों में,
ये उम्र दिल के तूफ़ानों से खेलती है।

‘चाहत’ यही राज़-ए-ज़िंदगी समझ लो,
ये उम्र हादसों से खेलती है।

-


21 AUG AT 19:10

कल की तैयारी तुम आज से करो,
अपनी तुलना कबूतरों से नहीं सिर्फ़ बाज़ से करो...

-


21 AUG AT 15:03

मुझे पढ़िए तो किताबों की तरह से पढ़िए,
आप तो सुबह का अखबार समझते हैं मुझे।

-


10 MAR AT 20:20

मैने सिर्फ़ और सिर्फ़ तुमसे प्यार किया
तुमने भी बस मेरे से प्यार किया
लेकिन जब आई बात हमारी ब्याह की तो मैने तुम्हें चुना और तुमने भी मुझे ही चुना बस तुमने मेरे साथ साथ मेरी सरकारी नौकरी धन दौलत जमीन खानदान को खोजने लगी।
प्रिय

-


11 FEB AT 20:56

लड़का जब लॉयल होता है
तो उसे धोखा ही मिलता है

-


9 FEB AT 14:34

चॉकलेट डे तो कपल्स मानते हैं
मैं प्रेमी हूं भगवान ने मुझे
चॉकलेट डे मनाने के लिए शहद रूपी प्रेमिका दी है ।
फीका है ये चॉकलेट डे मेरे शहद रूपी प्रेमिका के आगे ।

-


9 FEB AT 14:33

चॉकलेट डे तो कपल्स मानते हैं
मैं प्रेमी हूं भगवान ने मुझे
चॉकलेट डे मनाने के लिए शहद रूपी प्रेमिका दी है ।
फीका है ये चॉकलेट डे मेरे शहद रूपी प्रेमिका के आगे ।

-


23 JAN AT 19:58

लौटना चाह रहा हूं
मगर लौट नहीं पा रहा हूं

-


23 JAN AT 14:44

शरद ऋतु आते ही पत्ते कमज़ोर हुए ,
पत्ते जैसे ही कमज़ोर हुए पड़ों ने उसे त्याग दिया,
कमजोरो को जब प्रकृति नहीं अपनाती है तो,
हम अपनों से क्या ही उम्मीद करें।।

-


10 JAN AT 12:20

आई तो आप पुर्णिमा की चांद की तरह थी मेरी जिंदगी में
मगर जाते हुए मेरी जिंदगी अमावस की रात कर दी।।

-


Fetching Himanshu Pandey Quotes