जवानी तो ग़लतियों की प्रयोगशाला है,
ये उम्र इम्तिहानों से खेलती है।
कभी हँसी में छुपाकर ग़मों की चीख़ों को,
ये उम्र अपने अफ़सानों से खेलती है।
कभी मोहब्बत, कभी बग़ावत की राहों में,
ये उम्र दिल के तूफ़ानों से खेलती है।
‘चाहत’ यही राज़-ए-ज़िंदगी समझ लो,
ये उम्र हादसों से खेलती है।-
Love life 2125 👑
I love to spend time @UP65 #Banaras
#मणिकर्णिका
... read more
कल की तैयारी तुम आज से करो,
अपनी तुलना कबूतरों से नहीं सिर्फ़ बाज़ से करो...-
मुझे पढ़िए तो किताबों की तरह से पढ़िए,
आप तो सुबह का अखबार समझते हैं मुझे।
-
मैने सिर्फ़ और सिर्फ़ तुमसे प्यार किया
तुमने भी बस मेरे से प्यार किया
लेकिन जब आई बात हमारी ब्याह की तो मैने तुम्हें चुना और तुमने भी मुझे ही चुना बस तुमने मेरे साथ साथ मेरी सरकारी नौकरी धन दौलत जमीन खानदान को खोजने लगी।
प्रिय-
चॉकलेट डे तो कपल्स मानते हैं
मैं प्रेमी हूं भगवान ने मुझे
चॉकलेट डे मनाने के लिए शहद रूपी प्रेमिका दी है ।
फीका है ये चॉकलेट डे मेरे शहद रूपी प्रेमिका के आगे ।-
चॉकलेट डे तो कपल्स मानते हैं
मैं प्रेमी हूं भगवान ने मुझे
चॉकलेट डे मनाने के लिए शहद रूपी प्रेमिका दी है ।
फीका है ये चॉकलेट डे मेरे शहद रूपी प्रेमिका के आगे ।-
शरद ऋतु आते ही पत्ते कमज़ोर हुए ,
पत्ते जैसे ही कमज़ोर हुए पड़ों ने उसे त्याग दिया,
कमजोरो को जब प्रकृति नहीं अपनाती है तो,
हम अपनों से क्या ही उम्मीद करें।।-
आई तो आप पुर्णिमा की चांद की तरह थी मेरी जिंदगी में
मगर जाते हुए मेरी जिंदगी अमावस की रात कर दी।।-