कोशिशें करना ना छोड़ मेरे यार,
कोशिशें करना ना छोड़ मेरे यार,
यूं तो मिन्नतों से भरा पड़ा है हर भगवान का दरबार।
आसमान जितनी मिन्नतें,
सफलता का सागर कभी छु नहीं पाती है।
और
यह चोटी से निकले एक बूंद की कोशिशें ही हैं,
जो सागर बना जाती है।
-
जिस दिन लोग तुम्हें हराने के लिए कोशिश नहीं साजिश करें,
उस दिन अपनी पिठ थपथपाना,
और समझ जाना की आप सफल हो चुके हों।-
पेड़, पौधा, ट्री , अनेकों इसके नाम है,
नाम कोई भी हो,
दुनिया की हर जुबान में यह महान है,
यही तो इसकी पहचान है।
अच्छाई की यह मूरत है,
दानी की यह सूरत है,
बहुत ही साफ इसकी सीरत है,
सदा ही परोपकार करना इसकी नियत है।
सदा ही जमाने के काम आता है,
मर भी जाए फिर भी, जलाने के काम आता है।
-
If a success is a book,
Then 1st chapter is failure.
If a success is at 1st floor,
Then 1st step of stair is failure.
No one gets a success without failure 😉😎-
कामयाबी मिलती है मेहनत करने वालों को।
कामचोरों को तो अक्सर ठोकरें नसीब होती है।-
Everyone has at least a single person who hates us. 😈
Some keeps them happy by reacting on their deeds,
Some kill them by ignoring them 😂.
-
A person has to be always hopeful and confident about his future 😊.
Such a positive attitude will help him to be successful in life 💥🔥
-