यकीनन मंजिल बहुत खुबसूरत रही होगी
लेकिन सफर उससे भी खुबसूरत रहा-
कहीं तो वो जगह होगी जहां
आसमां और जमी मिलते होंगे
कहीं तो वो जगह होगी जहां
नदी और किनारे मिलते होंगे
कहीं तो वो दुनिया होगी जहां
इश्क़ आज भी उतना ही पाक
होगा जितनी की इबादत-
जब तक ना समझ थे
तब तक दुनिया खुबसूरत लगती थी
थोड़े से समझदार क्या हुए
दुनिया फरेबी लगने लगी-
ऐसी कोई चीज नहीं
ऐसी कोई भी बात नहीं
जो पैसे से खरीदी ना जा सके
पैसे से बड़ी किसी चीज की औकात नहीं🤑-
मुझे हराने में तुम वक्त क्यूं जाया कर रहे हो,
तुम जीतो न मैं खुद हार जाऊंगा-
जो चुप रहूँ तो दिल के दाग जलते हैं
जो बोल दूँ तो बुझते चिराग जलते हैं-
कुछ चीजें समझ नहीं आती
कुछ समझाना नहीं आता
हमें आता है इश्क करना
दिखावा करना नहीं आता-
सहम जाता था ये सोचकर
कहीं उसे खो न दूँ मैं
लेकिन अब डर नहीं लगता !-
सुना है उसने अब लिखना छोड़ दिया
कलम से रिश्ता यूँ ही तोड़ लिया
शायद दर्द बांटने कोई और आया होगा
मरहम बन उसके जख्मों पर छाया होगा-
Love Is Always Come With Condition,
No Matter Your Love Was True or Not.-