Himanshu Chauhan   (Himu✍)
7 Followers · 2 Following

read more
Joined 29 March 2019


read more
Joined 29 March 2019
21 JAN 2022 AT 0:24

यकीनन मंजिल बहुत खुबसूरत रही होगी
लेकिन सफर उससे भी खुबसूरत रहा

-


24 DEC 2021 AT 19:52

कहीं तो वो जगह होगी जहां
आसमां और जमी मिलते होंगे
कहीं तो वो जगह होगी जहां
नदी और किनारे मिलते होंगे
कहीं तो वो दुनिया होगी जहां
इश्क़ आज भी उतना ही पाक
होगा जितनी की इबादत

-


13 OCT 2021 AT 21:59

जब तक ना समझ थे
तब तक दुनिया खुबसूरत लगती थी
थोड़े से समझदार क्या हुए
दुनिया फरेबी लगने लगी

-


6 OCT 2021 AT 22:41

ऐसी कोई चीज नहीं
ऐसी कोई भी बात नहीं
जो पैसे से खरीदी ना जा सके
पैसे से बड़ी किसी चीज की औकात नहीं🤑

-


23 AUG 2021 AT 23:13

मुझे हराने में तुम वक्त क्यूं जाया कर रहे हो,
तुम जीतो न मैं खुद हार जाऊंगा

-


20 MAY 2021 AT 10:47

जो चुप रहूँ तो दिल के दाग जलते हैं
जो बोल दूँ तो बुझते चिराग जलते हैं

-


17 MAY 2021 AT 13:53

कुछ चीजें समझ नहीं आती
कुछ समझाना नहीं आता
हमें आता है इश्क करना
दिखावा करना नहीं आता

-


10 MAY 2021 AT 20:25

सहम जाता था ये सोचकर
कहीं उसे खो न दूँ मैं
लेकिन अब डर नहीं लगता !

-


7 MAY 2021 AT 21:33

सुना है उसने अब लिखना छोड़ दिया
कलम से रिश्ता यूँ ही तोड़ लिया
शायद दर्द बांटने कोई और आया होगा
मरहम बन उसके जख्मों पर छाया होगा

-


6 APR 2021 AT 22:13

Love Is Always Come With Condition,
No Matter Your Love Was True or Not.

-


Fetching Himanshu Chauhan Quotes