जो कौम को मुल्क से बड़ा समझे,
अच्छा इंसान थोड़े है।
मर गया तो मर गया,
शायर था भगवान थोड़े है।-
कौन कहता है,
मुहब्बत खता है?
जो जान दे जाये,
उसे ही इश्क का पता है।-
बदलते हालातों से,
समझौता कर लिया करो।
ये कुदरत है साहब,
करिश्मा दिखाती रहती है।-
नहीं ज़रूरत है इजाज़त की,
सूरज और चांद को।
निरंतर चलने वाले,
कभी वक्त नहीं देखा करते।-
पानी सी शीतल तू,
प्यार मिले तो बह जाये,
ठान ले अगर तू,
हिमालय भी झुक जाये,
क्यों बूंद घमंड करे,
समुन्दर में मिलने का!
तेरे प्यार की छांव ही,
आधार मेरे जीवन का।-
आशिकों की परीक्षा ही,
प्यार की पराकाष्ठा है।
निभा पाते हैं वहीं,
जिन्होंने "बेहद" को समझा है।-
कुछ देर की खामोशी है,
फिर शोर आयेगा।
कुछ देर की खामोशी है,
फिर शोर आयेगा।
तुम्हारा सिर्फ वक्त आया है,
हमारा दौर आयेगा।-
मैंने देखा है लोगों को,
जिन्दगी में हारते हुए।
कांटों की सेज पर भी,
जी कर दिखाओ,
तो कोई बात बने।-
दुनिया में प्यार करने वाले दो तरह के होते हैं।
इक वो जो प्यार बहुत दिखाते हैं, लेकिन करते नहीं।
दूजे वो जो प्यार बहुत करते हैं, लेकिन दिखाते नहीं।
घर वाले उन्हीं दूजों में से एक हैं।-