निर्मल मन निरोगी काया
सहज योग जिसने अपनाया
कुंडलनी को जाग्रति कर
संतुलन चक्रों में पाया
ब्रह्मरंध्र के भेदन से
सबने चैतन्य है पाया
हो निर्मल मन निरोगी काया……..
भूत भविष्य के जाल से
हाँ ख़ुद को मुक्त है पाया
होकर के निर्विचार
ध्यान का अर्थ समझ है आया
हो निर्मल मन निरोगी काया…………
सारे झगड़े मिटा दिये
हाँ प्रेम तत्व है पाया
भाव साक्षी पाकर के
खेल माया का समझ है आया
हो निर्मल मन निरोगी काय…….
कर दिया ख़ुदको समर्पित
माँ से है सब कुछ पाया
हो निर्मल मन निरोगी काया
सहज योग जिसने अपनाया-
You can wish me on August 27
I am Power Plant professional... read more
आया मास चैत्र का पावन, ख़ूब सजा है दरबार
आई जगत में माँ जगदंबा , होकर सिंह पे सवार
…………………. रे मैया होकर सिंह पे सवार
भक्तों का लग रहा है ताँता, करना तुम उद्धार
शीश झुका के चरण में तेरे, नमन है बारंबार
…………………… … रे मैया नमन है बारंबार
रणचण्डी माँ दुर्गा काली, तू जग की तारणहार
दुष्टों का संहार किया तूने , लेके खड्ग तलवार
………………….. रे मैया लेके खड़्ग तलवार
मैं भी हूँ माँ तेरे शरण में, खड़ा हूँ तेरे द्वार हाँ मैया
दुषभावों से रक्षा करना , बस यही है मेरी पुकार
…………………….. रे मैया यही है मेरी पुकार
बड़ा विकट समय है आया , मचा है हाहाकर
देके माँ क्षमा की शक्ति, करना तुम ही पार
…………………… रे मैया करना तुम ही पार
हे जगदंबा मात भवानी, तेरी जय जयकार
रहे प्रेममय जगत ये सारा, ना करे कोई वार
………………….. रे मैया अब ना कोई वार-
रंगों का है उत्सव आया , नव ऋतु ले रही भोर
पतझड़ भी है गुज़र गया, धरा हुई आत्मविभोर
दिल में है प्रेम उमंग, छाया ढोल मृदंग का शोर
मुस्कान खिली हर मुख पे, मस्ती छाई चहुँ ओर
बैर भाव सब मिट गए, है उल्लास उमंग हर ओर
होली की पावन अग्नि में, पिघल गए चित्त कठोर
पिचकारी चली जोर से, गलियाँ रंग से सराबोर
फाग उड़ाये गोपियाँ , नाचे माधव नन्दकिशोर
प्रेमरस की बहती धारा, चले फागुन गीत का दौर
हुआ तन सतरंगी मन सतरंगी ,हाँ होली का है शोर
-
अबकी होली में भस्म कर दे मन के समस्त विकार
प्रेम के रंग में सबको रंग दे ,कर दो खुशियों की बौछार
पूर्ण प्रेम से होली खेले और गाये फाल्गुन के मल्हार।
आया रंगो का त्योहार, रे आया रंगो का त्योहार।।-
स्त्री प्रारंभ है सृष्टि का,
शक्ति है विश्व कल्याण की
स्त्री बिना परिकल्पना नहीं
इक बेहतर संसार की
सिर्फ वस्तु नहीं उपभोग की
सिर्फ स्त्रोत नहीं सृजन का
ये रोशनी है समस्त संसार की
स्त्री बिना परिकल्पना नहीं
इक बेहतर संसार की
पतित नहीं, अबला नहीं
सिर्फ सौंदर्य का पर्याय नहीं
ये गरिमा है हर श्रेष्ठ समाज की
स्त्री बिना परिकल्पना नहीं
इक बेहतर संसार की
आरंभ भी है और अंत भी
स्वधा भी सावित्री भी
स्त्री बिना संभव नहीं
कोई पूजा प्रतिष्ठान की
स्त्री बिना परिकल्पना नहीं
एक बेहतर संसार की
स्त्री ही आधार है,स्त्री ही उपहार भी
कृपया संज्ञा न दे इनको उपहास की
स्त्री बिना परिकल्पना नहीं
इक बेहतर संसार की ।।-
ऋतुराज आया है मनोहर, धरती पे छाई है रौनक़
मन बसंती हो गया है , माँ शारदे का रूप है मोहक
ऋतु शरद की आई विदाई, धरती माँ ले रही अंगड़ाई
पतझड़ का अब रुका सिलसिला, क्षितिज उत्तरायण सूर्य चल पड़ा
है पीतवर्ण शृंगार् धरा का, माँ शारदे ज्ञान प्रभा का
हस्त सुशोभित वीणा माँ के , ह्रदय प्रफुल्लित हुआ धरा का
वस्त्र पीताम्बरी किये है धारण, नव कोपल से करते स्वागत
माँ दे दो सृजन ज्ञान का अमृत, सयंम विवेक से हो पूर्ण मनोरथ-
अमर गाथा
मातृभूमि की खातिर , हाँ कुछ भी कर जाऊँगा
रहा अब तक था बेनामी , शान वतन की बढ़ाऊँगा
बनके काल रिपुदल का, पताका तिरंगा फहराऊँगा
हूँ लाल इस माटी का , हाँ माटी का कर्ज चुकाऊँगा
जला के अचल दीप शौर्य का, हरपल मुस्काऊँगा
हैं देह वज्र ,प्रण अटल, ना ख़ुदको रोक पाऊँगा
बहुत हुई हस्ती मेरी, अब काम वतन के आऊंगा
हूँ लाल इस माटी का , हाँ माटी का कर्ज चुकाऊँगा
ए वतन की सौंधी सी मिट्टी, गुणगान तेरा ही गाऊँगा
हुँकार लगा के समर यज्ञ में, आहुति देता जाऊँगा
सुन हिंद की ए ज़मी,मैं कहीं गया नहीं, मैं कहाँ जाऊँगा
हूँ लाल इस माटी का , हाँ माटी का कर्ज चुकाऊँगा-
कुछ मन में रह गया मलाल , कभी मचाया खूब धमाल
यादों का एक और क़ाफ़िला ,फिर मन से निकल गया
कुछ अनसुलझे सवाल , तो कुछ सुलझते जवाब दे गया
हाँ गुज़रते -गुज़रते एक और साल फिर से गुज़र गया
अलविदा दिल की रंजिश को,मन का हर मैल धुल गया
जिंदगी के बही खाते में,सुनहरा एक और पन्ना जुड़ गया
हाँ गुज़रते-गुज़रते एक और साल. ..
नवप्रभात की किरण में, चिराग़ ख्वाहिशों का जल गया
आने वाला हरपल बेहतर हो,ख्याल रसमीठा मन घोल गया
हाँ गुज़रते-गुज़रते एक और साल. ..
फिर से मन ले रहा है प्रण, जो पीछे छूटा, वो छूट गया
फिर से बढ़ना है आगे,ना समझना,मैं दौड़ के थम गया
हाँ गुज़रते-गुज़रते एक और साल…
-
मंजर कुछ ऐसा है इस जहाँ में
सत्य की राह से जो हैं बहुत दूर
हाँ कदम कदम पर बैठे हुए हैं
बस हाथों में पत्थर लिये हुए-
हम तुम
हाथों में तेरा हाथ हो बस ,
यूँ ही तेरा मेरा साथ हो
हम में तुम और तुम में हम,
बस ख़्वाब बेहिसाब हों
लिखने चला तेरी मेरी दास्ताँ
संगमरमर के महल पे
हाथों में कागज कलम ,
दिल में तेरे मेरे जज़्बात हो
यूँ फ़िज़ाओं में मोहब्बत ,
दिल में उमड़ता सैलाब हो
गुजरे हर लम्हा तेरे आग़ोश में,
ख़ामोश अल्फ़ाज़ हो
ठहर जाये बस वक्त यहीं ,
जब हम तुम साथ हो
महकता रहे गुलिस्ताँ यूँ ही,
हरपल नया एहसास हो
-