Himanshu Bhatt   (हिमांशु भट्ट)
319 Followers · 44 Following

read more
Joined 6 March 2018


read more
Joined 6 March 2018
10 APR AT 22:55

इंसान की उम्मीदें खड़ा करती है।
जिसे अपनी मेहनत, लगन और ज़िद से
हीरों की खान भी वही बना सकता है।।

-


8 APR AT 23:45

ज़िन्दगी इतनी भी कड़वी नहीं
कि मैं शराब को मुँह लगाऊं..
ना तू इतना गया गुज़रा है
कि तुझे भूल जाऊं..
गर जो भूल गया,
तो वो इश्क ही क्या रहा होगा..
तो मैंने चुना सिर्फ इश्क करना,
ना देख कर भी तुझे सब में देख पाऊं..

-


22 MAR AT 23:47

उसे दिल ही में रहने दो..
दिमाग तक आते आते,
उम्मीदें टूट जाया करती हैं..

-


22 MAR AT 20:28

मुखौटों से भरी दुनियाँ में,
असली चेहरा लिए घूम रहा हूँ..
और इल्ज़ाम मुझ ही पर है,
की नकली लिए घूम रहा हूँ..

आईना भी मेरा पूछता है कि,
तू कौन है जो मुझ सा दिखता है..
मैं कहता हूं मैं वही हूँ,
जो आईने का अक्स लिए घूम रहा हूँ..

-


5 MAR AT 0:12

प्रतिबिम्ब हूँ, आईना हूँ मैं,
मेरा कोई अक्स नहीं..
जो मुझसे पर्दादारी रख सके,
दुनिया में ऐसा कोई शख़्स नहीं..

-


13 JAN AT 13:13

कुसूर किसी का नहीं बस ज़माना बदल रहा है..
तिल-गुड़ भी तो घरों की जगह बाजार में महक रहा है।
क्या हुआ जो सड़कों से गिल्ली डंडे और आसमान से पतंग गायब है..
बचपन तो बचपन में बचपन था, अब तो बचपन भी मोबाइल से बहक रहा है।।

-


12 JAN AT 2:14

मीलों पैदल चलते हुए
बिना थके गुब्बारे बेचते देखा है..
मैंने बचपन को बचपन के लिए
बचपन बेचते देखा है..

-


10 JAN AT 23:53

अरमानों की पतंग में
हौसलों की डोर बांधी है।
किस्मत की हवा की दरकार है..
पर नसीब में विपरीत दिशा की आंधी है।।

-


26 DEC 2023 AT 17:56

If You Are True To Yourself, Then You Are Already True To Universe. Universe Lies Within You. The Only Thing We See Outside Is An Image Of Our Thoughts, Which Should Be Overlapped Until You See Yourself As An Image. Cause The Thoughts Are Materialistic Until You Are True To Your True Self. 🌼

-


21 DEC 2023 AT 14:35

तेरी कहानी तुझसे अच्छी कोई और कैसे सुना पाएगा?
तेरे किरदार तुझसे अच्छे कोई और कैसे निभा पाएगा?
जिन ऊंचे नीचे रास्तों पर नृत्य कर सफर तुमनें तय किया है..
उस सफल सफर के संगीत की धुन कोई और कैसे बना पाएगा?
सिटी बजाने वाले ठुमके और अभद्र का भाषा का प्रयोग ना हो तेरे किरदार में,
पर ताली बजाने वाले dialogue तेरे सिवा कोई और कैसे सुना पाएगा?
सफर में The End हुआ हो कई किरदारों का मगर, Picture अभी बाकी है,
मुख्य किरदार To Be Continued है यह कोई और कैसे बता पाएगा?
किरदार निभाते हुए कथाकार, निर्माता और निर्देशक का किरदार भूलना मत..
सभी किरदारों का किरदार तेरा है तो कहानी कोई और कैसे सुना पाएगा?
सफलता और असफलता के मापदण्ड दर्शकों की संख्या से तय न करना,
कहानी सफल तब होगी जब कोई बाप उसके बेटे को तेरी कहानी "जीने" जैसी बता पायेगा।

-


Fetching Himanshu Bhatt Quotes