शायरों की दुनिया को ये लोग जूठा बताते हैं .......
जरा उनके लफ्जो को समझकर देखो कितनी हकीकत बताते हैं-
मैं फिर भी तुमको चाहूंगा...!
कोई चोखट,कोई ताब... read more
इस दिल को किसी की हसीन यादों के सहारे रहने देते हैं
ये तन्हा ही सही मगर महफूज़ तो रहने देते हैं
इस आवारगी दुनिया में आकर ये धड़कना भूल जाएगा
इस दिल को किसी को ना देकर इसे दिल ही रहने देते हैं !-
तू जान ले वो सच जो तुझ से मैंने छिपाया है
तुझे सुबह का पहला ख्याल तो रात का आख़िरी ख़्वाब बनाया है
और तू सोच भी नहीं सकती की तू क्या है मेरे लिए.....
यकीं कर मेरा तुझे इबादत बना उस रब से भी ज्यादा चाहा हैं।
-
ए खुदा तेरे हर फैसले को मैने सर से लगाया है
तेरे लिखे नसीब को हसी से अपनाया है
और इतना खुदगर्ज तो तू भी नहीं है मेरे लिए...
तू हमें साथ रखेगा आखिर तूने ही तो हमे मिलवाया है।
-
महबूब की याद आए तो रोना भी जरूरी है
आखिर इन आंखो को कभी तो नम होना जरूरी है
और मर जाते है रांझे हर बार कहानी में....
यार एक बार हीर का भी इम्तहान होना जरूरी है।
-
धड़कनों से भी एहसास कर लेते है.....
हम मरीज़ ए इश्क़ है उसकी तस्वीर से भी बात कर लेते है।-
मर्ज इश्क़ है लोग कमज़ोर मेरा दिल बताते हैं...
ये कैसे हकीम है इलाज़ महोब्बत का भी बताते हैं।-
तू लग जा गले आकर समेट ले मुझको अपनी बाहों में
मैं बेचैन हूं तेरे बिन अश्कों की चमक दिख रही है मेरी निगाहों में
और ये थक चुके हैं हकीम मेरी नब्ज़ देखते देखते....
जो तेरी इक झलक कमाल कर सके वो बात कहा इन दुआओं में।
-
चांद🌙–सितारे💫 सब जूठे है तेरी शान में...🌍
नूर कोहिनूर का भी फीका अगर रख दू तेरे सामने।।-