Himanshu Baghotia   (@Himanshu✍️)
2.1k Followers · 3.8k Following

read more
Joined 22 April 2021


read more
Joined 22 April 2021
24 JUN 2024 AT 11:03


शायरों की दुनिया को ये लोग जूठा बताते हैं .......
जरा उनके लफ्जो को समझकर देखो कितनी हकीकत बताते हैं

-


24 JUN 2024 AT 10:58

इस दिल को किसी की हसीन यादों के सहारे रहने देते हैं
ये तन्हा ही सही मगर महफूज़ तो रहने देते हैं
इस आवारगी दुनिया में आकर ये धड़कना भूल जाएगा
इस दिल को किसी को ना देकर इसे दिल ही रहने देते हैं !

-


24 JUN 2024 AT 10:53

तू जान ले वो सच जो तुझ से मैंने छिपाया है
तुझे सुबह का पहला ख्याल तो रात का आख़िरी ख़्वाब बनाया है
और तू सोच भी नहीं सकती की तू क्या है मेरे लिए.....
यकीं कर मेरा तुझे इबादत बना उस रब से भी ज्यादा चाहा हैं।

-


16 APR 2024 AT 22:55

ए खुदा तेरे हर फैसले को मैने सर से लगाया है
तेरे लिखे नसीब को हसी से अपनाया है
और इतना खुदगर्ज तो तू भी नहीं है मेरे लिए...
तू हमें साथ रखेगा आखिर तूने ही तो हमे मिलवाया है।

-


16 APR 2024 AT 21:03

महबूब की याद आए तो रोना भी जरूरी है
आखिर इन आंखो को कभी तो नम होना जरूरी है
और मर जाते है रांझे हर बार कहानी में....
यार एक बार हीर का भी इम्तहान होना जरूरी है।

-


1 APR 2024 AT 17:06

धड़कनों से भी एहसास कर लेते है.....
हम मरीज़ ए इश्क़ है उसकी तस्वीर से भी बात कर लेते है।

-


1 APR 2024 AT 17:00

मर्ज इश्क़ है लोग कमज़ोर मेरा दिल बताते हैं...
ये कैसे हकीम है इलाज़ महोब्बत का भी बताते हैं।

-


1 APR 2024 AT 16:54

तू लग जा गले आकर समेट ले मुझको अपनी बाहों में
मैं बेचैन हूं तेरे बिन अश्कों की चमक दिख रही है मेरी निगाहों में
और ये थक चुके हैं हकीम मेरी नब्ज़ देखते देखते....
जो तेरी इक झलक कमाल कर सके वो बात कहा इन दुआओं में।

-


6 MAR 2024 AT 10:52

कैद होकर रह जायेगी ये जवानी
इश्क़ और किताबों के दरमियान..!

-


12 JAN 2024 AT 18:02

चांद🌙–सितारे💫 सब जूठे है तेरी शान में...🌍
नूर कोहिनूर का भी फीका अगर रख दू तेरे सामने।।

-


Fetching Himanshu Baghotia Quotes