विचार
परिस्थिति व स्थिति सदैव समान नहीं रहती अतः वाणी व्यवहार विचार व व्यक्तित्व संयमित व मर्यादित रखना ही उचित होता है।
🙏🙏🙏-
तो अगर कोई गलती हो तो नजरअंदाज करने का कष्ट करें।
बड़ा वक्त हो गया है 'शहर', अब खुद को जरा इत्मीनान दे।
लिया है बचपन, ले गया जवानी भी, अब कह रहा है अपनी जान दे।।
ये हवाएं जो चल रही हैं इस शहर में, अब जलाती हैं हमें,
अब तो ख्वाहिश है, कि हमें हमारे गांव का ठण्डा तूफान दे।।
#शहर_हवा-
A Thought
You have to be successful for those who are waiting for your success story.
(To give them a chance to feel good)
and also for those who are waiting for your failure.
(to prove them wrong)
The conclusion is that,
"Have to Be Successful"-
सफ़र इस जिंदगी का कुछ यूं फिर शुरू करेंगे।
अब या तो खुल कर जियेंगे, या हंस कर मरेंगे।।-
A simple way to motivate yourself.
Wake up in the morning and just tell to yourself, that we have to feel tears of Happiness in this short life as early as possible
and
just promise, that we will feel that experience together.
✨✨✨✨✨-
इक बिंदी ही काफी है, किसी लाजवंती के रूप के लिए।
ऐसे श्रंगार तो तवायफ, भी बहुत करती हैं।-
It looks very good. To convince someone that we are believing his words and we are being fooled by him,
🤐🤐🤐🤐
I've been enjoying it for a while.-
Neither anyone else can spoil your life nor can anyone make your life, it is you who can spoil your life and make your life.
🌀🌀🌀🌀
#Decision_Is_only_Yours.
🤫🤫🤫🤫🤫-
Duty and Karma both are important parts of life.
The only difference is that,
You have to do Karma for yourself, whose results you get at the right time and according to your expectations.
(If karma is in the right direction and pure)
And
You have to do the duty towards someone else, whose results you always get against your expectations.
🤫🤐🤫🤐🤫🤐
✨So do your Karma not Duty towards anyone .✨-
कर्तव्य और कर्म दोनों ही जीवन के महत्वपूर्ण भाग है
अंतर बस इतना सा है कि,
कर्म आपको अपने लिए करना होता जिसके परिणाम आपको सही समय पर व आपकी उम्मीदों के अनुकूल मिलते हैं। (यदि कर्म सही दिशा में व शुद्ध मन से हुआ)
और
कर्त्तव्य आपको किसी अन्य के प्रति करने होते हैं जिसके परिणाम सदैव आपको आपकी उम्मीदों के प्रतिकूल ही मिलते हैं।
🤫🤐🤫🤐🤫🤐
अतः कर्म करिए कर्तव्य नहीं,
क्योंकि साथ कर्म रहते हैं कर्तव्य नही।-