आँखों से सपने, अपने और नींद सब ओझल हो रहे हैं,
अब ख्वाब मुकम्मल हो या सिर्फ रूह भटके धरा पर...
-
Down to earth human... ❤️🌳
14 साल के साथ के लिए "शुक्रिया" शब्द बहुत छोटा है
मेरे प्यारे जैकी (पेट डॉग)
20/10/22🙏💐 RIP-
मेरे लिखने को अगर
तू गुलामी समझता है,
हां मैं गुलाम हूं उस कलम का
जो निर्भीक लिखती है ।-
हज़ारों ख्वाहिशें छोड़ दीं,
मेहनत,परिवार और तुम,
अब बस यही ज़िन्दगी है।-
"आंसू" है मोती अनमोल, इन्हें यूं ही न बाहाओ
दुनिया है "बेकद्र" बहुत, इन्हें "पानी" न बनाओ।-
"अंदाज़ क्या कहे उनका ,जिनकी दुनिया दीवानी है, वो 'शेरों' के है शेर और उनका दिल हिंदुस्तानी है"
अलविदा राहत साहब 💔🙏🙏-
"नटखट सा कान्हा,माखन का दीवाना
यारों का यार है,राधा का प्यार है
मैया का संसार है,बांसुरी से प्रेम अपार है
मुश्किल में राह है,मीरा की चाह है
कण कण में बसता,वो हर जगह है"
-
"जिनकी रगों में दौड़ती है देशभक्ति
वो झुका देते है शिखर को,
कुर्बान हो जाते है वतन पर
डरते नहीं वो कफ़न को"
-
बच्चों के जो थे प्यारे,
अटल जी के थे "आंख के तारे",
विज्ञान था जिनका संसार
जात-धर्म से जो था पार,
"भारत" था जिनकी जान
ऐसे थे हमारे "कलाम" महान।🇮🇳
-