Life is like a marathon
When we moves ahead in our life
Some up & down came in our life
But one thing is always remember
रात भला कहाँ ठहरती है
सुबह तो होनी है
always believe in ur self bcoz...
only u know ur potential.-
जिंदगी से क्या ही डरना
ठोकरें तेरा क्या ही बिगाड़ पाएंगी
ऐ मेरे दोस्त तू चल तो सही
आखिरकार जिदंगी ही तो तुझे जीना सिखायगी।-
कुछ पल हैं, बाकी
फिर से आयगी नई सदियाँ
छोड़ कर बुराईयों को
थाम लो नेकी के रास्ते-
जिदंगी वो रास्ता है,
जहाँ चलना है, नही आसान
जहाँ होती है, रिश्तों की पहचान
जहां होती है खुशियों की सौगात
जहां होती है, गम की बरसात
उठते हैं, गिरते है, सम्भलते है
कुछ यूं ही मजिंल को पा लेते है
जिदंगी वो रास्ता है,
जहाँ चलना हैं नहीं आसान।
-
जब निकल ही गये हैं पथ पर
क्यूँ डरना है, गिरने से
ये ठोकरें ही तो हैं
जो हमें जिंदगी जीने का तरीका सीखाती।
-
सपने हो ही जायेंगे पूरे
जब कर ही लिया है दृढ निश्चय
बस तु ना डगमगाना अपने पथ से
जब कर ही लिया है, वादा खुद से।-
ईश से है यही कामना
चारो तरफ बनी रहे शांति और सदभावना
दिन हो खूबसूरत
और राते हो रौशन
पूरे हो जायें अरमां सबके
बस है, यही कामना हमारी
नव वर्ष मंगलमय हो।-
जो भी था, जैसा था
एक दौर था, एक वक्त था
जो याद रखें जायेगें सदियों तक
कि हम सब झूझ रहे थे,एक ऐसी महामारी
जहां था हर इंसान परेशान
सोचा भी न था ऐसा भी दिन आएगा
जहां मिलों पैदल चलने को हो जायेंगे मजबूर
देख उनको रो उठेगा मन
न जाने कितनों ने खो दिये अपने
न जाने कितने भूख रह गये
एक ऐसा दौर आयेगा
जो करायेगा अपनों में अपनों की पहचान
जो भी था, जैसा था
याद रखा जायेगा तू सदियों तक।
-
This year 2020 taught me how to handle a problem in any condition.
How to became strong in any situation
This year gives more positivity...
This year gives a lesson help to each other& move forward
& insaniyat bani rahe....-