Himanshi Verma✍   (Himansiwrites)
845 Followers · 326 Following

Another homosapien who
thinks she can write
Co-author of book Close to Nature
Joined 13 July 2019


Another homosapien who
thinks she can write
Co-author of book Close to Nature
Joined 13 July 2019
10 OCT AT 7:28

Then a poet is born

-


1 OCT AT 22:58

लिखें मैंने कुछ शब्द तेरे लिए
गुलाब के साथ कांटे भी है तेरे लिए

हवाएं गीत गाती है तेरे लिए
लिखा एक और झूठ तेरे लिए

प्रेम और मोह दोनों है हाजिर तेरे लिए
कसम, किराया, किस्मत कौन हूं मैं तेरे लिए

लिखें मैंने कुछ शब्द तेरे लिए
गुलाब के साथ कांटे भी है तेरे लिए

-


21 SEP AT 19:38

What matters the most
in the end is,
The new beginning

-


20 SEP AT 20:52

Dear Universe

I appreciate the love
That falls into my eyes
As I see the sunlight
Sublimation of emotions
Sleep, wake and sleep
Cycles,
Why this world Is so naive?
Why this world Is so insane?
The evening ,
Greets me all red
I met him, all yellow
I know, the time is
Not right , the time
Will it ever be right?
Go and search a bowl
Made of gold
I would fill it with my
Tears
That can be given
To the one
I owe too much.

-


10 SEP AT 21:26

रंगभेद

स्वर्णिम इतिहास का
एक खोखला "अक्षर"
लिखना नहीं चाहती
मैं जिसे एक बार से
अधिक,
दबा रहता पन्नों
के बीच
हो जाता विलुप्त
या दम घूट जाता उसका
न होता विस्तार
तो ये दुनियां थोड़ी
होती बेहतर।

-


2 SEP AT 3:44

अधूरे ख्वाब

हर इंसान के पास
एक अधूरे ख्वाबों की पेटी होती है
जो पड़ी रहती हैं धूल खाते
दिल के किसी कोने में
मगर कोई उसे निकाल फेंकना
नहीं चाहता|
वो सजावटी है,
मगर बहुत नाजुक, उसके भीतर
जो है,वो कभी दर्द दिया करता था
पर अब केवल वो देता है सीख
के कैसे कुछ चंद ख्वाब
पूरी जिन्दगी भर नहीं चल सकते,
हर दिन की तरह वो भी
ढल जाते है,
और उन्हें ढक दिया जाता है
नए ख्वाबों के तले
और ये सिलसिला यूं ही
चलता रहता है
जब तक वो
लकड़ी की पेटी
जल कर राख नहीं
हो जाती।

-


23 AUG AT 7:48

Inside My Room

Its the room, inside I live
Or a room lives inside me,
Sometimes so untidy
Emotions are scattered
Here and there
An almira full of memories
I always need to find
Some sort of time
To make it again clean
I rarely opens the window
Since in summer
Its fear of heated breeze
When winter arrives
There is no need,
About Rainfall
What could I say
Its akin to me
Sometimes I open up
Just to enjoy the view
Many things are regularly
Thrown out
Still at the end of the day
I find it Messy Again!

-


24 JUL AT 12:45


पुराने प्रेम पत्र पर
पड़ी धूल भी
प्रेमियों को सोना लगती हैं।
जलते हुए घर
अक्सर बहुत चमकते हैं
हर चमकीली चीज़ न
सोना होती है
और न ही अच्छी
फिर भी लोगों की
अजीब आदत हैं,
चमकीली चीज़ों के
पीछे भागना।

-


8 JUL AT 0:46

अंतर
कैसे कुछ वस्तुएं
अदृश्य होते हुए भी
होती हैं महत्वपूर्ण
इंसानी समझ से परे
एक आत्मा
उससे उत्पन्न प्रेम
कुछ चीखते हुए
मौन शब्द,
किसी प्रिय की आवाज़,
घड़ी की टक–टक –टक
और ठंडी हवाओं का
गले लगाना,
कानों में कुछ कह जाना,
वास्तव में
दिखाई देने वाली
हर वस्तु माया है,
परम सत्य तो
अदृश्य हैं।
जैसे शब्द माया है
महत्वपूर्ण है
उनसे उत्पन्न भाव।
जैसे चेहरे माया है
महत्वपूर्ण है व्यवहार
दिन और रात है झूठ
सत्य है सूरज की स्थिरता
चंद्रमा का न रुकना
माया है ये संपूर्ण जीवन
सत्य हैं इसे खुलकर जीना!


-


1 JUL AT 21:45

Pure and simple, a heart shy
A moon on the sky
Now they both want to cry
Don't be surprised
And don't ask, why?

-


Fetching Himanshi Verma✍ Quotes