समय सबका आता है,
बस संयम बनाए रखें
"एक अच्छा इंसान अगर
आपकी पूरी जिंदगी
बना सकता है
तो एक बुरा इंसान
आपकी पूरी जिंदगी
तबाह भी कर सकता है"-
कुछ बातों का जवाब
सिर्फ खामोशी होता है,
और खामोशी एक बहुत
खूबसूरत जवाब है.-
आप तब तक अच्छे हो
जब तक आप सामने वाले की मन की करते हो,
अपने मन की करते ही
आपकी सारी अच्छाइयां खत्म हो जाती हैं।।-
जब रणभूमि में उतरा हूँ तो लड़ने से इन्कार नही,अब हार भले ही जाऊ लेकिन पीछे हटना स्वीकार नही. खुद से उतरा हु साहिब सागर मे ये मेरी भूल नही, कस्ती भी जरजर है मेरी धारा भी अनुकूल नही पर रोक सके संवेग मेरा लहरों मे इतनी धार नही,अब डूब भले ही जाऊ लेकिन वापिस आना स्वीकार नही।।
-
ज़िंदगी बहुत खूबसूरत है, जिंदगी से प्यार करो,
अगर हो रात तो, सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसका तुझे इंतजार है,
बस उस खुदा पर भरोसा और वक्त पर ऐतबार करो।— % &-
अंधेरे को हटाने में वक्त बर्बाद मत करिए बल्कि दिये को जलाने में वक्त लगाइए,
दूसरों को नीचा दिखाने में नही,
खुद को ऊंचा उठाने में वक्त लगाइए..— % &-
काबिल लोग ना तो किसी से डरते हैं,
और ना ही किसी को दबाते हैं,
जवाब देना तो उन्हें भी खूब आता है
पर कीचड़ में पत्थर कौन मारे यही सोचकर चुप रह जाते हैं।-
यदि आप खुद से बहस करोगे तो
सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे,
अगर दुसरो से करोगे तो
और नये सवाल खड़े हो जायेंगे,
जब मनुष्य अपनी ग़लती का वक़ील और
दूसरों की गलतियों का जज बन जाता है ,
तो फैसले नही फासले हो जाते हैं.-
बुरे वक्त में साथ देने वाला चाहे गैर क्यों ना हो, दिल में उतर जाता है
और बुरे वक्त में अनदेखा करने वाला चाहे अपना क्यों ना हो, दिल से उतर जाता है।
-
ना पूछो कि मेरी मंजिल कहां है
अभी तो सफर का इरादा किया है
ना हारूंगा हौसला उम्र भर
यह मैंने किसी और से नहीं बल्कि
खुद से वादा किया है।-