एक छोटी सी कहानी सुनो
चलो मेरी हीं ज़ुबानी सुनो
ये सच है या झूठ फिर तुम मुझे बताना
शहरों के वासी को गांव होगा आना
एक लड़की थी बड़ी प्यारी ,नाम था उसका फूलकुमारी
घर के साथ-साथ संभलती थी खेत और क्यारी
एक सेठ के घर करती थी वो काम
लेते रहती थी सेठानी हर वक्त उसका हीं नाम
सेठानी को बस बच्चा न था एक
करती रहती थी पूजा,भजन और अभिषेक
उसने जन्म तो दिए थे पहले भी तीन
परन्तु नज़र न आते थे वे दूसरे ही दिन
फिर एक रात मैंने देखा कोई जा रहा था जंगल कीओर
पीछा किया तो पाया वो तो फूलकुमारी थी जब दिया थोड़ा गौर
बैठ गई बाल खोल जलाई आग, जपे मंत्र, थोड़ी हवा चली
मैंने हाथों पे उसके किया वार देने वाली थी जब चौथे बच्चे की बलि
पूरी संपत्ति और ता उम्र जवान रहनें की थी उसकी चाहत
पर अब काल कोठरी में ही पूरी होगी उसकी सारी हसरत।
-
#Truth_seeker🙏
ना घर है ना ठिकाना,
मर्दों की दुनियां में
औरतों को गहनों सा सजाना,
मनाना रिझाना उनके लिए
सीखो तुम भी कुछ बातें बनाना,
किस्से कहूं तुम मुझे कुछ यूं अपना बनाओ
घर मेरा भी हो न कह सको निकल जाओ,
लिंग से पहले मेरे व्यतित्व से कुछ बात हो
ज्ञान के शास्त्रार्थ कुछ मेरे भी साथ हो।
किताबों ने कहा आओ ज्ञान की बातें करते हैं,
कोरे पन्नों ने कहा आओ प्यारे शब्द बुनें
तुम मन की कहो हम उनको सुनें,
फिर गुल्लक ने कहा मुझे तुम बस इतना भर जाना
मैं बनाऊंगी ना तुम्हारा आसियाना,
बस तुम मेहनत से डर ना जाना
फिर मुझे "एक मित्र" ने कहा सुनो
गार्गी, मैत्रेयी, अपाला सी तुम भी कुछ ख़ास हो
कुछ भी कर जाव तुम अगर तुम्मे विश्वास हो।।
-
LOST
O little Breeze you love to be free
But why have you dared bottled up
Barely, scarcely you could see my scar
Dauntless, I meekly wishper Why
Neighter Clamour does your deaf
Ears hear, Confiding in You is futile
'I' introspective thoughts told you
You are my fathomless father
And you Devi's if not as
Filial than just for sorority
Let me venture into you and
Find Tranquility......
-
Over unnecessary commotion and
Endless chatter
I choose peace and it's all that matters
Solitary reaper blowing same old flute
Wishes u to stop and see the brute
Brutal is kindness we just can't see
Because we love to be caged
As to never be free
Fathomless ocean starts to bleed
bleeding feels alive for encroachers existence, existence will survive only with resistance, resist till the body doesn't decay
decayed saplings worms will consume and what's left will wither away 🍃🍃🍃
-
I don't write for money
Neither do I for fame
I do it because my heart bleeds
And soothes by scribbling a pen 🖊️-
वो सिर्फ ईंट पत्थर की इमारत नहीं एक ख्वाबों का आशिया होता है। जहां जिन्हें हम अपना कहते हैं उनकी यादें बस्ती है। अगर कभी कोई चला जाए तो वो खाली कमरा उनकी हर वक्त याद दिलाता रहता है।और कुछ समय के बाद हम उसे नए सामान और नए लोग से भर देते हैं, पर कितना कुछ कर लो जाने वाले की जगह कोई कभी नहीं ले पाता।
-
Mirage
I saw a god's perfect sculpture
Embodiment of beauty, wisdom and love
I went up close and touched it
It's inexplicable, how do I tell you
multiple times I take a pause
get into the closet of my brain
to live with that image of her
over and over again ✨-
This consumerist society wants a gal to be a fool and a man to be fooler to get the things a gal wants in order to persuade her. Hence the never ending loop continues...... 🤫 It's a secret 🤭
-
जैसे पूरी बिसात एक राजा बिछाता है और अपना सम्राज्य बनाने के साथ - साथ एक वर्चस्व स्थापित करता है। वैसे ही तुम क्या खूब खिले, क्या खूब खेले।भारत की धरती को आप पे अभिमान है। सम्मान है। सम्मान है।🙏🏻✨
-
रात काली, कायनात काली
मन मैला ,तन भी मैला
साथ न भाए मन बौराए
उड़ चला पंछी अकेला।।-