vo na hota to
duniya me jasn sirf Tera hota.
na mai hota,
na meri sanse hoti,
na hi mera basera hota.
vo na hota to
mere ishq pr raaj Tera hota,
Na Pabandiya hoti,
na bediya hoti,
tu mera Sahara hota.
Aisa hota
vaisa hota
aur na jane kaisa kaisa hota,
agr vo na hota
to meri dariya ka
sirf aur sirf tu Kinaara hota.
Mai hota,
Tu hota,
Ambar ke niche
Dharti ki god me
Ek Ghar *Humara* hota.-
• दादी 💝 कहानियों का भण्डार है हमारी अम्मा जी 💞
Insta- @himanshiigiri... read more
मुझे दर्द पहुंचाने का सबको बहुत मौका मिला है,
और हमें *I can't live without you*
में ही नहीं,
*Friends Forever* में भी धोखा मिला है।
• मतलबी दोस्त हैं, मतलबी यार हैं !-
जो करू ना तेरी बात
तो मेरी जात
अधूरी लगती है,
पिया जाम जिसने
मुहब्बत का,
तेरी आंखों से ,
सूरत ए रूहानी को
सारी कायनात हुजूरी लगती है ।
-
Once My Mom told to me -:
Always Love a kind hearted Guy,
Not a cutest Animal.
I felt it very deeply.-
सुनते तो सब है मेरी बातों को,
मगर कोई समझ सके,
बस उसी इंसान की तलाश है ।-
उड़ जा अब तेरी बारी है,
कुछ कर दिखाने की तुमने जो ठानी है,
तो खोल अपने परों को और छू ले आसमान की उन सभी ऊंची बुलंदियों को,
ना रोक सके तुझे कोई,
ना ही खौफ हो तुझे किसी की बातों का,
क्योंकि कुछ बन दिखाने की अब तेरी जिम्मेदारी है,
उड़ जा प्यारे अब तेरी बारी है।
तो क्या हुआ,अगर तू गिर गया,
तू उठ,चल,दौड़,भाग और पा ले अपने मंजिलों को ।
ना डर ,ना भाग,
इन रस्ते में आई हुईं छोटी छोटी कठिनाइयों से,
तू भूल मत तेरा संघर्ष अभी भी जारी है,
अरे अब तो उड़ जा परिंदे अब तेरी बारी है।
-
मुझे देख कर ,
तुम्हारा यूं नजरें झुकाना तो ठीक था ,
फिर नजरें झुका कर यूं मुस्कुराना,
गजब ढा गया ।💝-