Himanshi   (Himanshi)
395 Followers · 26 Following

20 year old
Joined 5 November 2020


20 year old
Joined 5 November 2020
7 NOV 2021 AT 18:25

अपनी जुल्फ़ों को ना यूं बिखराया करो
यहां कई लोग है आप पे मरने वाले ।

- thoughtsby_me

-


3 NOV 2021 AT 19:47

ये रोशनी के साये अंधेरे से लगते है
तु मिल कभी किनारे ये समंदर गेहरे से लगते है।

- thoughtsby_me

-


9 OCT 2021 AT 18:43

ज़िंदगी की अहमियत ज़िंदगी पूरी होने के बाद समझ आती है ।

- thoughtsby_me

-


27 SEP 2021 AT 21:55

दर्दे दिलका हाल कैसे तुम्हें बताएं
तुम हो रहे हो किसी और के
ये दिल को कैसे समझाएं ।

- thoughtsby_me

-


22 SEP 2021 AT 19:32

तेरे दो बूंद इश्क़ के लिए हम कितना तरसे है
की मेरी आंखों से आंसु तेरे एक दीदार के लिए बरसे है।

- thoughtsby_me

-


18 SEP 2021 AT 22:45

ये इश्क़ की जुबां ना तुम्हें समझ आएगी
मजबूर करेगी सोचने पर और बड़ा सताएगी
बस एक बार पुछ लो धड़कन से अपनी
दिल का हिसाब ये बराबर बताएगी ।

- thoughtsby_me

-


17 SEP 2021 AT 19:56

લખું છું હું કંઇક એવું કે એ કહે છે મને
આતો તારા ડાબા હાથ નો ખેલ છે
પણ એને કોણ સમજાવે કે
આતો મારા વિચારોનો મેલ છે.

- thoughtsby_me

-


9 SEP 2021 AT 21:52

पूरा चांद भी कुछ अधूरा सा है ,
सितारों के बिना ।

- thoughtsby_me

-


6 SEP 2021 AT 18:53

कभी कभी जिंदगी बोझ सी लगने लगती है
कुछ कर्ज के तले और कुछ फर्ज़ के तले ।

- thoughtsby_me

-


4 SEP 2021 AT 19:21

कश्ती को तो डूबना ही था हमारी,
दिल के तूफ़ान से जो सामना हुआ था ।

- thoughtsby_me

-


Fetching Himanshi Quotes