महोब्बत करना गलत नहीं यकीन मानो
बस उसे खुद से ज्यादा चाहना तुम्हें डूबो देगा-
Himanshi Arora
(मन मौजी)
180 Followers · 3 Following
Joined 23 April 2020
11 APR 2022 AT 14:20
26 SEP 2020 AT 23:30
महोब्बत और दर्द का गहरा नाता है
जो करता है जनाब वही समझ पाता है-
15 AUG 2020 AT 0:47
तू ही बता ए कम्बख़्त
वक्त के सहारे यादें गुजारें
या यादों के सहारे वक्त
-
27 JUL 2020 AT 0:26
होश में हमेशा रूठे रहते हो
नशे में हमे ही याद करते है
ये कैसा इश्क़ है तुम्हारा
ना अपना बनाते हो ना पराया करते हो-
13 JUL 2020 AT 21:53
मेरे दिल का तेरे दिल से अजीब सा नाता है
कुछ ना कह पाऊं मैं तब भी तू सब समझ जाता है
मुझे जब भी तेरी याद आए तू ऑनलाइन आ जाता है-
5 JUL 2020 AT 0:44
जन्मदिन बड़ा अजीब होता है
बढ़ती जाती है उम्र हर साल
और फिर भी ये अजीज़ होता है
-