Himani Writer   (हिमानी....✍️)
4 Followers · 4 Following

read more
Joined 19 June 2025


read more
Joined 19 June 2025
30 JUN AT 10:31

My dear love 💕
मैं ना चाहूं, तो भी खुदसे तेरी बाते कर लेती हूं,
तु कहता है मैं तुझे याद नहीं करती,
मैं कहती हूं तेरी यादों के सिवा, मुझे कोई काम नहीं,
तु चला गया ना जाने कहा छोड़कर मुझे अकेला यहा,
याद में तेरी यूं ही बे वजह मुस्कुरा जाती हूं
यादों में तेरी आहटे सुनकर दरवाजा खोल देती हूँ,
झट से आकर यादें तेरी मुझे तुझमें मिला देती हैं,
मैं छोड़ देती हूं खुदको, जैसे तेरी बांहे में हूं,
है प्यार तुमसे इतना मुझे,
रातों को तेरी यादों की चादर ओढ़कर सोती हूं,

-


28 JUN AT 13:17

दीवाना है ये दिल तेरा,
तेरी यादों में कभी जागे कभी जगाए,कभी हंसे कभी हंसाए,
ना जाने कोन सा जादू किया है तुमने मुझपे....

-


28 JUN AT 12:41

दिल का तोहफा हो तुम मेरे,
मेरे महादेव ने स्वयं ही तुम्हे मुझे दिया है....

-


25 JUN AT 12:25

साथ ना दे सके तुम्हारा
साथ ना दे सके तुम्हारा हम, इस बात का अफसोस है हमें,
पर बहाना नहीं बतानाएगे कोई हम,
है प्यार तुमसे ही बस इतना ही कहेंगे....

-


25 JUN AT 12:15

देखा है आपको जबसे मंजर में आने लगे हो ज्यादा तुम तब से,🫣
है प्यार मुझे खुदसे ज्यादा तुमसे,🌹
चाहो तो तुम अपना हाथ दे दो मेरे हाथ में खुदसे,🤝
मैं जिंदगी भर प्यार करूंगा तुमसे....🫵

-


25 JUN AT 11:58

यूं भीगी-भीगी पलके मुझको बे-तहासा भीगा रही है,
इतना ना रुला ए जिंदगी, ये आँखें सब बया कर रही है






कही तू कही मै छुपा हूं, तू जहा ले चला मैं वही चला हूं
मगर तू छोड़ चला यू ही मुझे, अब क्या करू मैं बिन तेरे....😔

-


24 JUN AT 11:47

रास्ता मिल ही जाता है जिंदगी में,अगर खोजों तो कही ना कही,
हार कर बैठ गए तो बैठे ही रह जाओगे,
जिंदगी रुक जाएगी तुम्हारी, ये समय नहीं रुकेगा मगर जिंदगी में सबसे बड़ी लड़ाई खुद से है, अगर खुदसे जितना चाहते हो तो,
उठो और ढूंढों अपनी रुकावटों में अपनी मंजिल का रास्ता
ओर कह दो इन रुकावटों को
I am come back again....🫵

-


24 JUN AT 11:27

दामन में छुपा ले रात मुझे, उजाले में जाना नहीं अब,
बनानी यही एक दुनिया अब मुझे, तेरे साथ ही जिंदगी बितानी है....।🫵

-


22 JUN AT 21:11

मैंने जो एक ख़्वाब देखा है, अभी पूरा करना बाकी है,
आसमा में उड़ना ही सीखा है, बादलों के पार जाना अभी बाकी है,
हर ख़्वाब में खुदको देखा है, मैं एक परिंदा हूँ, मैंने खुदसे उड़ना सीखा है....!

-


21 JUN AT 9:35

बेहतर करने की चाहत रखना,
दिल में एक उम्मीद जगाए रखना,
आते - जाते रहेंगे सुख - दुःख जिंदगी में,
तुम बस हौसला बनाए रखना....!

-


Fetching Himani Writer Quotes