जिस भाई का
तुम जैसी बहन होती है
उसके जीवन में खुशी
और अधोरो पर
दुख रहित मुस्कान रहती है
उदासी का वो जिक्र नहीं
जहा मुझे शांति की आभास हो
बातें करके जिससे , चिंता मिट जाए
हां तुम्ही तो वो जरिया हो
सुख दुख की सब बात करे हम
एक दूसरे के बनते सहारा
किसी भी चुनौतियों से लड़ लेते हम
ऐसा ही तो हैं बंधन हमारा
खुदकी नसीब को
हां मानता भाग्यशाली में
जिस भाई के झोली में
तुम जैसी बहन दिया मुझे भगवान ने-
तुम कहते हो न
अगर तुम मुझसे दूर हो गए
तो क्या होगा ??
तो सुनो फिर
तुम्हे खोने का खयाल भी
मेरे लिए असहनीय है
अगर तुम दूर हो गए
तो मेरा जीवन भी मृत है
तुमसे दूर होने का सोच भी
मेरे आसू का वजह है
तुम अगर दूर हो गए
तो मेरी हर खुशियों का ही अंत है
अगर तुम मुझसे दूर हो गए
मेरी हर एक लम्हा आसुओ से गुजर जाए
हां मेरा हर लम्हा आसूओ से गुजर जाए-
এবাৰ চোৱা না
এই মৰম লগা ছোৱালীজনীৰ চাওনিলৈ 👀
নেজানু কি হৈছে
মৰম বাঢ়িছে নে ভাল পোৱা
মাত্ৰ পল প্ৰতিপল ,তাইৰ কথাই মন যায় ভাবিবলৈ
কি হৈ আছে মোৰ , ধৰিব পৰা নাই
মাত্ৰ তাইকে আৰু তাইৰ লগতে মন যায় কথা পাতিবলৈ
তাইৰ হেই মিছিকিয়া হাহিটিক
মন যায় মোৰ চাবলৈ
তাইৰ হেই মৰম লগা কথাবোৰ
মন যায় মোৰ শুনিবলৈ
তাইৰ লগত থকা মোৰ প্ৰতিটো স্মৃতি
মন যায় মোৰ ভাৱিবলৈ
কিয় বাৰু তেনেকুৱা হৈ আছে ?
উত্তৰ নাই .....
মোৰ হৃদয়ৰ প্ৰতিটো ধপ ধপনিতে
মন যায় মোৰ তাইৰ নাম শুনিবলৈ ।-
ओय सुन ना
नाराज है अब भी मुझसे
गुस्सा हैं मुझसे
यार
दिल नहीं लगता तेरे बिना
सब कुछ लगता है फीका फीका
अच्छा सुन ना
बहुत मिस कर रहा हु तुझे
तेरी याद आ रही है मुझे
माना गलती की मैने
माना भड़का तुझपे
माना गलत माना तुझे
लेकिन एक दफा बात करेगा मुझसे
हां में हिम्मत नही कर पा रहा हु
कैसे बात करू
यार मेरी बातो को जरा गौर करना
हां मुझे तेरी इंतजार है
ये याद रखना
तेरी कमी महसूस होती हैं
किस्से कहूं ?
तू मेरे लिए कितना मायने रखता है
तू मेरे लिए कितना मायने रखता है-
तुमसे बात करके लगता नही
की तुम मेरे junior हो
हम दोनो ने कभी आम सामने ज्यादा बात नहीं की
लेकिन तुम बोहुत खास हो
हमारा दोस्ती बस chatting में ही है
उससे बाहर कभी मौका मिला ही नहीं
अच्छा लगता है तुमसे बात करना
हमारा दोस्ती नया है , ऐसा कभी लगता ही नहीं
हमारा bonding बोहुत strong बन चुका है
इसे तोड़ना नहीं
भोरोसा तुम पर बहुत है अब
इसको कभी कमजोर बनाना नही
हां care करता हु तुम्हारा
फिक्र भी है
कभी जिक्र कर नही पाता
उदास मत होया करना कभी
हमसे सेहन नही होगा
अगर कुछ दिक्कत , परेशानी
और कभी अगर मायूस हो
तो मुझे याद करके देखना
हमेशा पास हु तुम्हारा
हमेशा पास हु तुम्हारा
ये मेरे yara
तुम्हारी खुशी हमको चैन देती है
इसलिए मुस्कुराया करना
अगर उदास हो
तो हमे बताना मत भूलना
हमे बताना मत भूलना-
दिल के घर में
सजा के रखा है आपको
जब मन हो आ सकते हो
क्या लगता है आपको ?
मोहब्बत बस पाने का नाम है
कभी अजमाके तो देखो हमको
हम हमेशा पास है आपके
आपको हासिल करने के लिए नही
बस पास पाने के लिए आपको
थोड़ा वक्त ले लो
दिल को थोड़ा चैन दो
पता नही आप हमारे बारे में सोचते क्या हो
हां वक्त लेके आराम से सोच लो
कौन कहता है , आप अकेले हो
कभी हमसे अपनी दिलकी बात तो किया करो
चाहे कुछ भी हो साथ हमेशा देंगे आपके
बस इस दीवाने को एक बार याद कर लिया करो
-
खुदा से मैने प्यार मांगा था
रब ने मुझे तुम्हे दे दिया
जिंदगी से मैने खुशी मांगा था
रब ने तुम्हारे जरिए मुझ तक पोहुचा दिया
जिस चेहरे पे हम मरते है
वो चेहरा तुमसे मिलता है
जिस चेहरे से सुकून है
वो चेहरा तुमसे मिलता है
मोहब्बत का कोनसा बखान करे तुमसे ?
इश्क का कोनसा लत है तुमसे ?
तुम हो क्या ?
क्या बता दे तुम्हे ?
आंखो में तुम बसे हो
दिल में तूम्हारी बाते
ख्वाबों में तुम्हारी तस्वीर
सपनो में तुम्हारी यादें
खुश तुम सदा रहा करो
रोज ये दुआ करते है
दुख तुम तक ना पोहुचे
तमन्ना बस मेरा यही है
गम तुम्हारा जितना हो
वो मुझ तक पोहुच जाए
मेरा हिस्से का खुशी भी
बस तुम्हारा हो जाए
-
कभी किसिसे कुछ ऐसा मोहब्बत किया है ?
तुमको पता है उसे तुम अपने जिंदगी में
कभी हासिल नहीं कर सकते
कभी उसे अपना नही सकते
फिर भी
प्यार है उनसे
बेशुमार है उनसे
लत लग गई है उनसे
ख्वाब भी सजा रहे हो उनसे
हां ये एक तरफा प्यार ही है
लेकिन उन्हें भी
पता है
तुम्हे उनसे लगाव है
उनसे तुमको इश्क है
तुम उसके लिए मरते हो
लेकिन कुछ होना तो है नही
फिरभी
एक सुकून है
खुदमे ही एक खुशी हैं
ना उनसे बात करने की तलब होती है
बस एक आशा से ही जी लेते है
ना उनको पाने की इच्छा होती है
बस उन्हें देखके ही खुश हो जाया करते है
हां कभी तो उनको एहसास होगा हमारा
कोई दीवाना ,प्यार करता हैं उनसे
हां उनको पता तो चलेगा
कोई जान देता है उनपे
हां कोई जान देता है उनपे-
अच्छा सुनो
एक बात कहनी थी तुमसे
हां तुमसे ही
जब पहली बार तुम्हारी
उस तस्वीर को देखा
खो बैठे है अपना होश
पता नही किया हो रहा है मुझे
हां आप ही से हो गए है मदहोश
ख्याल आपका चैन चुरा लेती है हमारी
किया आप बनना चाहेंगे
मेरी जीवन की डायरी
हां प्यार हो गया है आपसे
कैसे कहूं ?
सुनना चाहोगे , कैसे डूबे है आपके प्यार में
सुनना चाहोगे , कैसे खो गए है आपके ही ख्याल में
अच्छा कुछ इशारा ही दो
मेरे प्यार का कुछ जवाब भी दो
कितना तरसाओगे और मुझे
एकबार बोलने का मौका तो दो
-
जो श्रेष्ठ सखा है
जो श्रेष्ठ निर्देशक है
जो श्रेष्ठ प्रेमी है
जो श्रेष्ठ परिचायक है
जो श्रेष्ठ गुरु है
जो श्रेष्ठ नायक है
जो श्रेष्ठ शिष्य है
जो श्रेष्ठ उपासक है
जो श्रेष्ठ पुत्र है
जो हर गुण में श्रेष्ठ है
वही तो कृष्ण है ।-