Hills   (होईसा)
24 Followers · 20 Following

read more
Joined 27 March 2019


read more
Joined 27 March 2019
1 APR 2020 AT 17:12

यूं बेरुखियां ना सहते तुम्हारी हम
शुक्र मनाओ कि हमें तुमसे इश्क़ है।।

-


11 SEP 2019 AT 23:39

#sarcasटिक इश्क़

उसने कहा इश्क़ करूँगी
मैन कहा पढ़ाई कर लो
उसने कहा - नहीं इश्क़ ही करूँगी !

उसने इश्क़ किया, दिल टूटा
मैंने पूछा इश्क़ करोगी?
उसने कहा - नहीं,पढ़ाई करूँगी
मैन कहा - नहीं नहीं इश्क़ कर लो।।

-


10 SEP 2019 AT 22:55

झूठा हो या सच्चा
हर भेष में बिकता है,
कोई रोको इस इश्क़ को
ये साला दर्द लिखता है !!

-


30 AUG 2019 AT 10:40

Part-2

उसकी बेवफाई का पता लगे जब, सीने से लगा लेना उसे
बेवफा की बाहों में कुछ और ही राहत होती है
जब जिस्म निचोड़ कर जाने की बात करे तो मुस्कुरा कर अलविदा कहना
अक्सर अधूरे इश्क़ की कुछ और ही बात होती है।।

सफर ए जिदगी की सीख समझ लेना अपनी मोहब्बत
कुछ ऐसी ही अक्सर पहली चाहत होती है
सही कहते है बुजुर्ग, इश्क़ करना है तो तजुर्बे से करो
आजकल के नौजवानों को जल्दी थकावट होती है।।

बर्बादी होती है इश्क़ में क्यों, पूछा मैंने तो जवाब मिला
कि आजकल के इश्क़ में मिलावट होती है
बुजुर्गों ने हिदायत दी कि नजारा ए हुस्न देख फिसल ना जाना
अक्सर हुस्न में थोड़ी सजावट होती है।।

-


30 AUG 2019 AT 10:25

बर्बादी होती है इश्क़ में क्यों, पूछा तो जवाब मिला
कि आजकल के इश्क़ में मिलावट होती है
बुजुर्गों ने हिदायत दी नजारा ए हुस्न देख फिसल ना जाना
अक्सर हुस्न में थोड़ी सजावट होती है।।

चेहरे को तुम्हारे महताब कह दे यूहीं, तो यकीन ना करना
इन बातों में थोड़ी चिकनाहट होती है
कोई कह देे ता उम्र साथ रहेंगे तो वादा जरूर ले लेना
अब आशिकों के जज्बे में दिखावट होती है।।

सब अंत होता दिखे तो फिर से
एक रेखा से शुरु कर देना
छोटी या बड़ी, रुकावट तो रुकावट होती है
लड़ाई झगड़े भी कर लेना कभी कभी
सच्चे इश्क़ में ही तो बगावत होती है।।

To be continued. . . .

-


28 JUL 2019 AT 11:55

14yr old nibbi after defeating पूफा जी in a sprint race - तुम क्या जानो stamina क्या होता है।

पूफा जी - जा के पूछ अपनी बूआ से मेरे बारे में!!

-


28 JUL 2019 AT 11:44

14 yr old nibbi - तुम्हे क्या पता प्यार क्या होता है।

25 yr old me - जा के पूछ अपनी बूआ से मेरे बारे में!!

-


24 JUL 2019 AT 15:53

क्यों ना ये चाय कुछ खास बनाई जाए

क्यों ना इसमें मोहब्बत की चीनी मिलाई जाए ?

-


23 JUL 2019 AT 18:55

सुनो !
मैं आ रहा हूँ तुम्हे लेने
तुम उड़ना तो नहीं भूले ?

-


23 JUL 2019 AT 11:48

सुनो!
तुमने हमारी वो तस्वीरें देखी है?
वो तस्वीरें जो मैंने कल ही जला कर फेंकी है
तुम एकदम आग लग रही हो उसमे आग,
वो आग जिसने जाने कितनों की जवानियाँ सेंकी है।।

सुनो!
बड़ी बेसब्री से कभी किसी फरेबी की राह देखी है
जैसे मेरी नजरें तुम्हारी राह पर टिकी है
हाँ कुछ इसी तरह इंतजार में हूँ
पर क्या फायदा,
मेरे साथ तेरी सारी जिस्मानी ख्वाहिशें पूरी हो चुकी है।।

सुनो!
इश्क़ में जो तुमने शर्तें रखी है
मेरी पाक मोहब्बत तेरी इन्ही शर्तों पर टिकी है
हो सके तो मेरी सादगी का थोड़ा लिहाज रख लेना,
यूँ तो जाने कितनों के साथ तेरी एक वफ़ा हो चुकी है।।

सुनो ना!!
तुमने हमारी वो तसवीरें देखी है?

-


Fetching Hills Quotes