बिना कुछ बोले भी सरेआम इजहार कर देता है
ये तेरी चंचल हसीं, ये तेरा बिगड़ैल दिल।
हमने अपनी पलकों के झपकने पर रोक लगानी पड़ी आज
देखने को तेरी आवारा जुल्फें, और तेरे गालों का ये निकम्मा तिल।।-
#sarcasटिक इश्क़
उसने कहा इश्क़ करूँगी
मैन कहा पढ़ाई कर लो
उसने कहा - नहीं इश्क़ ही करूँगी !
उसने इश्क़ किया, दिल टूटा
मैंने पूछा इश्क़ करोगी?
उसने कहा - नहीं,पढ़ाई करूँगी
मैन कहा - नहीं नहीं इश्क़ कर लो।।-
झूठा हो या सच्चा
हर भेष में बिकता है,
कोई रोको इस इश्क़ को
ये साला दर्द लिखता है !!-
Part-2
उसकी बेवफाई का पता लगे जब, सीने से लगा लेना उसे
बेवफा की बाहों में कुछ और ही राहत होती है
जब जिस्म निचोड़ कर जाने की बात करे तो मुस्कुरा कर अलविदा कहना
अक्सर अधूरे इश्क़ की कुछ और ही बात होती है।।
सफर ए जिदगी की सीख समझ लेना अपनी मोहब्बत
कुछ ऐसी ही अक्सर पहली चाहत होती है
सही कहते है बुजुर्ग, इश्क़ करना है तो तजुर्बे से करो
आजकल के नौजवानों को जल्दी थकावट होती है।।
बर्बादी होती है इश्क़ में क्यों, पूछा मैंने तो जवाब मिला
कि आजकल के इश्क़ में मिलावट होती है
बुजुर्गों ने हिदायत दी कि नजारा ए हुस्न देख फिसल ना जाना
अक्सर हुस्न में थोड़ी सजावट होती है।।-
बर्बादी होती है इश्क़ में क्यों, पूछा तो जवाब मिला
कि आजकल के इश्क़ में मिलावट होती है
बुजुर्गों ने हिदायत दी नजारा ए हुस्न देख फिसल ना जाना
अक्सर हुस्न में थोड़ी सजावट होती है।।
चेहरे को तुम्हारे महताब कह दे यूहीं, तो यकीन ना करना
इन बातों में थोड़ी चिकनाहट होती है
कोई कह देे ता उम्र साथ रहेंगे तो वादा जरूर ले लेना
अब आशिकों के जज्बे में दिखावट होती है।।
सब अंत होता दिखे तो फिर से
एक रेखा से शुरु कर देना
छोटी या बड़ी, रुकावट तो रुकावट होती है
लड़ाई झगड़े भी कर लेना कभी कभी
सच्चे इश्क़ में ही तो बगावत होती है।।
To be continued. . . .-
14yr old nibbi after defeating पूफा जी in a sprint race - तुम क्या जानो stamina क्या होता है।
पूफा जी - जा के पूछ अपनी बूआ से मेरे बारे में!!
-
14 yr old nibbi - तुम्हे क्या पता प्यार क्या होता है।
25 yr old me - जा के पूछ अपनी बूआ से मेरे बारे में!!-
क्यों ना ये चाय कुछ खास बनाई जाए
क्यों ना इसमें मोहब्बत की चीनी मिलाई जाए ?-