मसला ये नहीं की तुम जुदा हो गए मुझसे
अज़ियत ये हैं कि तुम अब भी कैद हो मुझमें...!!
- हीर 🥀
-
एक ख़्वाब एक एहसास दर्द बेहिसाब।।🖤🥀
तुम!प्रेम!कविताएं!🥀
मसला ये नहीं की तुम जुदा हो गए मुझसे
अज़ियत ये हैं कि तुम अब भी कैद हो मुझमें...!!
- हीर 🥀
-
वो प्यार जो मुझे तुमसे चाहिए था
वो मिला मुझे किसी और से
तो क्यों न जाऊं मैं उस ओर?
मुसाफिर भी तो अपना रुख मोड़
लेते हैं उस ओर जहां छांव हो.!!
- हीर 🥀-
जिस पल मैने तुम्हे देखा था
उसी पल मैं तुम हो गई थी
सुनो...
तुम तुम कैसे रहे?-