Hidden Thought   (Risky Chokra)
743 Followers · 1.8k Following

Joined 6 December 2018


Joined 6 December 2018
6 AUG 2020 AT 23:28

ऐसा कैसे हो सकता है कि उनकी याद आए
और हम "yourquote" पे न आए

-


18 MAY 2020 AT 14:10

नाम तुम्हारा,
इश्क़ में तेरे ऐसा है हाल हमारा।
कर रहे हैं बरसों से इंतजार तुम्हारा,
जाना अब तो समझो न इश्क़ हमारा।

-


2 NOV 2019 AT 17:16

हमने उनसे प्यार किया
उसने हमें पैरों की धूल समझ लिया

धोखा इश्क़ में उसने दिया
हमने इसे खुद ही की भूल समझ लिया

फिर नहीं करेंगे ऐतबार किसी पे
इस बात को हमने उसूल समझ लिया

-


15 MAY 2020 AT 12:19

खुद से रूठकर भला क्या पाओगे,
तन्हाई के दौर में और तन्हा हो जाओगे।

-


13 MAY 2020 AT 21:27

कि वो सिर्फ मेरा है
लेकिन अब ये वहम दूर हुआ।
टूटा आईना वहम का
और ये दिल चकनाचूर हुआ।।

-


13 MAY 2020 AT 21:19

खुद को बहलाने के लिए
जो तू इतना सहलाएगा।

तेरा औजार कमज़ोर हो जाएगा।।

फिर गर वो तैयार हो भी गई
तो तू कुछ नहीं कर पाएगा।

क्योंकि तेरा खड़ा ही नहीं हो पाएगा।।

-


13 MAY 2020 AT 2:19

एकतरफा इश्क़ एकतरफा ही रह गया,
मरना लाजमी था मगर हादसा ये भी सह गया।
इश्क़ का दरिया तो मेरे पास भी था,
वो बात अलग कि अश्कों में बह गया।।

-


13 MAY 2020 AT 1:51

वो ना बोले तो मन में बेचैनी सी रहती है...
हर बात लागे मीठी उसकी जो भी वो कहती है ।
हर वक़्त आँखों में उसके ख़्वाब लिए फिरता हूँ...
एक प्यारी सी लड़की है जिसे मैं बहुत प्यार करता हूँ।

-


12 MAY 2020 AT 22:01

एक शख्स
आशिक़ हजार

-


12 MAY 2020 AT 21:49

बेवफ़ा से उम्मीद ए वफ़ा रखना क्या
इश्क़ में उसको ख़ुदा करना ही क्या
और जो कर ही देेते हो इश्क़ में उसे ख़ुदा
फिर हो ही जाता है वो ख़ुदा तुमसे जुदा

-


Fetching Hidden Thought Quotes