ऐसा कैसे हो सकता है कि उनकी याद आए
और हम "yourquote" पे न आए-
नाम तुम्हारा,
इश्क़ में तेरे ऐसा है हाल हमारा।
कर रहे हैं बरसों से इंतजार तुम्हारा,
जाना अब तो समझो न इश्क़ हमारा।-
हमने उनसे प्यार किया
उसने हमें पैरों की धूल समझ लिया
धोखा इश्क़ में उसने दिया
हमने इसे खुद ही की भूल समझ लिया
फिर नहीं करेंगे ऐतबार किसी पे
इस बात को हमने उसूल समझ लिया-
खुद से रूठकर भला क्या पाओगे,
तन्हाई के दौर में और तन्हा हो जाओगे।-
कि वो सिर्फ मेरा है
लेकिन अब ये वहम दूर हुआ।
टूटा आईना वहम का
और ये दिल चकनाचूर हुआ।।-
खुद को बहलाने के लिए
जो तू इतना सहलाएगा।
तेरा औजार कमज़ोर हो जाएगा।।
फिर गर वो तैयार हो भी गई
तो तू कुछ नहीं कर पाएगा।
क्योंकि तेरा खड़ा ही नहीं हो पाएगा।।-
एकतरफा इश्क़ एकतरफा ही रह गया,
मरना लाजमी था मगर हादसा ये भी सह गया।
इश्क़ का दरिया तो मेरे पास भी था,
वो बात अलग कि अश्कों में बह गया।।-
वो ना बोले तो मन में बेचैनी सी रहती है...
हर बात लागे मीठी उसकी जो भी वो कहती है ।
हर वक़्त आँखों में उसके ख़्वाब लिए फिरता हूँ...
एक प्यारी सी लड़की है जिसे मैं बहुत प्यार करता हूँ।-
बेवफ़ा से उम्मीद ए वफ़ा रखना क्या
इश्क़ में उसको ख़ुदा करना ही क्या
और जो कर ही देेते हो इश्क़ में उसे ख़ुदा
फिर हो ही जाता है वो ख़ुदा तुमसे जुदा-