जब देखा तेरी निगाहों में एक अलग नजर से,
तब धड़का यह दिल कुछ अलग अंदाज से,
न पहले कभी जो मेरे दिल ने महसूस किया,
प्रेम के समंदर का अहसास आज उसने किया,
हां आज मैंने तुमसे थोड़ा और प्रेम किया......
-
Punjabi song lover...😍
Loves to paint and write..🥰
मंज़िल की तलाश व्यर्थ है,
बिन राह पर कदम रखे....
जीवन की जंग व्यर्थ है,
बिन अंतरंग में भगवन देखे....-
खुशी कहां है कौन जाने....?
कभी किसी चेहरे पर हंसी लाकर तो देखो,
कभी किसी बच्चे को बेपरबाह मुस्कुराते हुए तो देखो,
कभी कागज पर रंगों को उभेर कर तो देखो,
खुशी कहां है कौन जाने....
कभी अपने अंदर झांक कर तो देखो ।
-
Both Ram and Ravan are inside us ,it totally depends on us to whom we conquer.
-
The service that you give to others is one of the best way to pay off the rent for all the services that you are getting from this Humble Mother Nature & Atmost Supreme Power.
-
आंखों में नींद तो है ,
लेकिन सोना नहीं है,
सपने जो अधूरे है ,
उन्हें खोना नहीं है ।-
Between B for Birth & D for Death , there is C for Chanting , only for which we all are living .
-