अभी दुनिया ही मेरे यार तूने कितनी देखी है
यहाँ ,,
समझोगे जिसे अपना धोखा देंगे वो ही लोग ,
चाहोगे जिसे तुम दिल से तडपायेंगे वो ही लोग,
यही दस्तूर है दुनिया का समझ जाओगे गालिब तुम!
यही दस्तूर है दुनिया का समझ जाओगे गालिब तुम!
अभी कुछ रोज पहले ही ये असलियत मैंने देखी है॥-
Kya janoge ...kya samajhoge....
Koi bimari nhi koi Ayiyari ... read more
उसे लगा बर्बाद कर रहा है मुझे वो छोड़ कर
उसे लगा बर्बाद कर रहा है मुझे वो छोड़ कर .....
अरे! कोई रोक कर बताओ उसको भाईसाहब!
बर्बादी नहीं मेरी बुरी आदतें छूट रही है ||-
बात अगर तकल्लुफ की है
तो यकीनन तकलीफ हमे भी होगी
मियां इतने कमज़र्फ थोड़े हैं
कि तुझे अकेला मरने देंगे-
वक्त घट रहा है, तजुर्बे बढ़ रहे है ,,
नादानियां घट रही है ,,नए सलीके मिल रहे हैं|
अजीब खेल है जिंदगी का भी ,
उम्र घट रही है ,,तब समझदारी बढ़ रही है||-
बेशक मेरी मंजिले कुछ और हैं ,,
पर तेरे साथ के लिए तेरी राहों से ही गुजरेंगे हम॥-
आदतें लाख बुरी हो मेरी
पर यकीन मान
ईमान का बड़ा सच्चा हूं मैं॥-
Chutiya😏
Maha chutiya😠
Uske baad aate hai wo log 🥶🥶
Jo whatsApp aur insta pe
justice ka nara japte haii🤐🤐-
बरकरार है वो खवाहिशे जो एतबार- ए- मन्नत कराती है
बेसुमार है वो दिवानगी जो दीदार -ए -जन्नत कराती है...-
' लड़ना ' कभी हर एक से
तब अपना अस्तित्व समझ आएगा 'छोड़ देना' किसी दिन हर एक को
तब अपना अस्तित्व समझ आएगा 'खुद की तलाश' में निकलना कभी घर से अकेले,,
जब सब बेगाने होंगे ना,,
तब अपना अस्तित्व समझ में आएगा..-