ज़रूरतें तेरी जिस्मानी थी
चाहतें मेरी रूहानी थी।
प्यार मेरा इस जमी का,
तेरी ख्वाहिशें....आसमानी थीं।
-
Loving this new j... read more
कहते हैं दूरियों से प्यार और बढ़ जाता है
पर हमें तो लगता है
आज कल, दूरियों में लोग सच्चे प्यार को
भूल ही जाते हैं 💔-
Ego spoils everything...
Even a beautiful relationship filled with unconditional love,trust and pure feelings.-
ज़िंदगी तो बस गुजर रही है अब यूं ही
जिया तो हम ने था...
उन खास लम्हों को❤️
उन खूबसूरत पलों को
उस सुकून भरे वक्त को
बस उस एक खास शख्स के साथ 💔-
कभी तूफान...कभी तनहाई
कभी तुझे भूल जाते हैं
कभी तेरी बेइंतेहा याद आई
बड़ा अजीब है ये मोहब्बत का सफर भी
कभी अकेले चलने का मन है
कभी तुझ बिन ही....तेरी मंजिल पाई।-
बड़े बेबस हो गए हैं....
मेरे जज़्बाद
न बताते बनते हैं
न ....छुपाते!!-
तेरी आवाज में वो सुकून था
तेरी आखों में वो जुनून था
हम खुद को न रोक सके
तुझे चाहने से
हम खुद को न रोक सके
तेरे पास आने से
वो वक्त भी कितना हसीन था
हर पल कितना रंगीन था
क्या वो वक्त दोबारा आयेगा?
या जिंदगी का हर लम्हा...
तेरी याद में गुजर जाएगा?
-
Playing mindgames and manipulating your person in a beautiful love relationship,is like a slow poison killing the person in true love.
Players won't understand this until they face the same... as their "KARMA"-
वक्त....
हाथों के रेत सा फिसलता जा रहा है
किसे पता??
कल ...
खाली हाथों की तरह,
तेरी यादें भी खाली हो जाए इस दिल से।
Everything is fading with every passing moment 💔-
बड़ा गुरूर है तुम्हें,अपनी खूबसूरती पर
चलो देखते हम भी हैं
तुम्हारा खुदा कितना खूबसूरत तुम्हें मानते हैं।-