तुम सफ़र तय कर लेना,
मंज़िल तक मैं ले चलूँगी..
तुम हाथ थामे रखना,
मैं उम्र भर साथ निभाऊँगी..
तुम थोड़ा सा मुस्करा देना,
मैं अपनी ख़ुशियाँ तुमपे लूटा दूंगी..
तुम मेरा वजूद संभाल लेना,
मैं सितारों से तेरा आँगन सजा दूँगी..
कमी लगे अगर मेरी मोहब्बत में तो बता देना,
मैं अपनी जिंदगी तुम्हारे नाम कर दूंगी..
तुम बस सफ़र तय कर लेना,
मंज़िल तक मैं ले चलूँगी ।-
Hetvi Pujara
2 Followers · 31 Following
Joined 17 July 2021
18 APR 2022 AT 10:54
23 JUL 2021 AT 12:07
मेरी सारी तमन्ना तेरे इज़हार से पूरी हो गई ,
मे दुनियामें सबसे ज़्यादा खुशनसीब हो गई ।
जिसदिन वो सुबह आई मेरी ज़िन्दगी में ,
उसदिन से मेरी ज़िन्दगी सबसे हसीन हो गई ❤️-