जीने के लिए और क्या चाहिए
सिर्फ़ थोड़ा सा सुकून और तुम-
वक़्त सबका आता है
सही वक़्त पर आता है
आज यह वक़्त तुम्हारा है
कल यह वक़्त मेरा हो
वक़्त कभी किसी के लिए
एक जैसा नहीं रहता
अच्छा हो या बुरा
यह बदलता ज़रूर है
कभी कभी वक़्त के फ़ैसले
वक़्त पर छोड़ देना बेहतर होता है
~Hetz
-
मेरी सारी ख़ुशियों की वजह तुम थे
मेरे सारे दर्द का कारण भी तुम हो …-
Sometimes its better to love people from distance to avoid negativity. no msg no communication just give them blessings and love them from distance. Expect nothing but wish only good for them❤️
-
जो इंसान दर्द में है उसे और दर्द मत दो
अगर हमदर्द नहीं बन सकते तो दूर रहो-
ग़लत हमेशा ग़लत रहता है
सही हमेशा सही ही रहेगा
चाहे कोई लाख कोशिश कर ले
ग़लत को सही साबित करने की
पर सच कभी नहीं बदलता,
चाहे दुनिया ग़लत को सही मान ले
और ग़लत को स्वीकार कर ले
पर एक बात हमेशा याद रखना,
उसके पास सबके कर्मों का हिसाब है
वो सब देख रहा है क्या सही क्या ग़लत
तुम्हारा किया तुम्हें यहीं भुगत कर जाना है
चाहे वो ग़लत हो या सही…याद रखना…।-
के मैं ख़ामोश रहूँ
न शिकवे करूँ
और न शिकायतें
किसी से कुछ न कहूँ
तो हो गयी ख़ामोश मैं
उम्मीद है अब तुम्हें मुझसे
कोई शिकायत नहीं होगी …।-