Herpreet Singh   (Herpreet Singh)
1.2k Followers · 1.0k Following

read more
Joined 14 June 2019


read more
Joined 14 June 2019
1 MAY AT 14:16

कुछ चाह तेरी

-


30 APR AT 6:32

कुछ तोहफे अक्षय होते हैं
जो हमारी खुशियों की पहचान होते हैं।

क़ीमत उनकी दौलत से नहीं
क़ीमत उनकी देने वाले से होती है।।

अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं

-


29 APR AT 18:52

ना कर इंतिहा तू प्यार की,
अकसर यही धोखा दे जाता है।

हर लफ़्ज़ में होती है कोई ख़ता,
जो दिल से कहा दे जाता है।

जिसे चाहा हमने खुदा की तरह,
वो बुत बन के सजा दे जाता है।

हर पल जो था साथ मेरे कभी,
अब यादों में आ दे जाता है।

वफ़ा की तलब थी हमें उम्र भर,
वो हर बार अदा दे जाता है।

"प्रीत" तुझसे न थी कोई दुश्मनी,
मगर फ़िर भी वो जफ़ा दे जाता है।।

-


29 APR AT 18:44

ना कर इंतिहा प्यार की
अक्सर यही धोखा दे जाता है ।

-


27 APR AT 22:15

कान्हा हर जगह तू ही तू है
फ़िर तुझे क्यों ढूंढ रहीं हैं ये ऑंखें ?

-


27 APR AT 22:13

कहीं दूर साथ उड़ जाने का सपना देखने वाले
अलग-अलग उड़ान भर कर भी साथ रहते हैं।।

-


26 APR AT 16:26

ये जो दरबदर बस तुम्हें ख़ोज रहीं
इन निगाहों को तेरी एक झलक काफ़ी है।

-


26 APR AT 16:25

सिर्फ़ देखना और तुम्हें देखते रहना
जीने के लिए काफ़ी है।

-


25 APR AT 16:15

एक क्लिक पर ही सब मिट जाता है
हाय अब कहॉं कोई कहीं टिक पाता है
एक ज़माना है क़िर्तास पर लफ़्ज़ों का
हर लफ्ज़ स्याही के साथ टिक जाता है ।

-


24 APR AT 18:09

तकाज़ा है दिल को तुम्हारा

पोस्ट कैप्शन में पढ़ें

-


Fetching Herpreet Singh Quotes