कुछ चाह तेरी
-
I... read more
कुछ तोहफे अक्षय होते हैं
जो हमारी खुशियों की पहचान होते हैं।
क़ीमत उनकी दौलत से नहीं
क़ीमत उनकी देने वाले से होती है।।
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं-
ना कर इंतिहा तू प्यार की,
अकसर यही धोखा दे जाता है।
हर लफ़्ज़ में होती है कोई ख़ता,
जो दिल से कहा दे जाता है।
जिसे चाहा हमने खुदा की तरह,
वो बुत बन के सजा दे जाता है।
हर पल जो था साथ मेरे कभी,
अब यादों में आ दे जाता है।
वफ़ा की तलब थी हमें उम्र भर,
वो हर बार अदा दे जाता है।
"प्रीत" तुझसे न थी कोई दुश्मनी,
मगर फ़िर भी वो जफ़ा दे जाता है।।-
कहीं दूर साथ उड़ जाने का सपना देखने वाले
अलग-अलग उड़ान भर कर भी साथ रहते हैं।।-
ये जो दरबदर बस तुम्हें ख़ोज रहीं
इन निगाहों को तेरी एक झलक काफ़ी है।-
एक क्लिक पर ही सब मिट जाता है
हाय अब कहॉं कोई कहीं टिक पाता है
एक ज़माना है क़िर्तास पर लफ़्ज़ों का
हर लफ्ज़ स्याही के साथ टिक जाता है ।-