वो क्या मेरी कश्ती को
डूबा पायेंगे ,
वो क्या मुझे तेज़ लहरो से
डरा पायेंगे,
जब क़सम खा रखी है हमने
जीत जाने की,
तो वो क्या हमें कभी
हरा पायेंगे,
#chotajalikhari-
टूटे नहीं है तारे ,
चाँद छुप गया,
तो क्या हो गया,
रोशनी उन्न में भी
कोई कम नहीं,
रोशन उनसे भी जग
सारा हो गया,
मैंने कोई हार
नहीं मानी,
ये ना सोचना
की मैं नज़र ना आया
तो बादल भी तुमरा
हो गया,
#chotajalikhari-
मुस्कुराहट भी छिन लेना चाहते है कुछ लोग,
जिनके लिये हम उन्न टूटे तारो से भी लड़ लेते है,
जिनकी ओकाद आसमा पर ठहरने तक की भी नहीं........
#chotajalikhari-
उन्न ख़ूबसूरत चेहरों का
क्या करना,
जो दिल के बदसूरत होते है,
उन्न पैसे के अमीरों का
क्या करना,
जो रिश्तों में ज़ीरो होते हैं,
#chotajalikhari-
भागतीं हुईं ज़िन्दगी में ,(buzy life)
कभी रुक कर सोचों , (think)
क्या छूट गया है पीछे ,(apne)
जो कभी आगे ,
मिलने वाला नहीं,
#chotajalikhari-
चल मना ज़िंदगी च
सब कुछ सिखन नू मिलया ,
कोई मेरे वरगा कोई तेरे वरगा ,
सोचा च मिलया,
जीवन दे हर रंग वेखे,
काइया दे संग वेखे,
पर बहुत सारे धोखे
ते बेरंग वेखे,
कुछ मिले सच्चे यार,
ते कुछ मलँग वेखे,
बस हूंन तेनू वेखन दाँ च रब्बा ,
लिख़ारी नू हुन किसी दी ना परवा रब्बा,
#chotajalikhari-
Tere se Dur reh kar bhi tere liya dua mangta hu,tu khus rahe har waqt har pal ye baat hazur se kai dfa mangta hu,,.....,
#chotajalikhari-
Wish you very Happy Diwali
Regards
Herminder singh
Sr TDM kanpur-
Wish you very Happy Diwali ,
Bandi chod Diwas diya lakh lakh wadaiya,
Happy children’s Day,
Regards
Herminder singh
#chotajalikhari
-