मेरे अधूरे प्रेम ने मुझे यहीं सिखाया है कि,
प्रेम करना, प्रेम पाने से बड़ी चीज़ है ।।-
Her Tales
(Hosanna)
1 Followers · 1 Following
Joined 23 September 2021
16 OCT 2022 AT 22:28
16 SEP 2022 AT 18:07
मोहब्बत में हमनें कुछ यूं वफ़ा की !!
उन्हें किसी ओर से मोहब्बत है
ये जानने के बाद भी..
हमनें उन्ही से मोहब्बत की !!-
2 AUG 2022 AT 15:29
The gentle kiss of chilly winds
The soft touch of the rain
The scent of the wet earth
The monsoon reminds me of you !!-
27 JUL 2022 AT 23:59
कुछ कहानियों का अधूरापन ही उनका अंत होता है,
सब कुछ तो कभी पूरा नहीं होता
पूरा भी कहीं अधूरा ही रह जाता है।।-
19 MAY 2022 AT 23:28
में एक खुली क़िताब हूं
तुम्हें अपनी समझदारी से पढ़ना है
हर पन्ने में एक रहस्य छुपा है
तुम्हें उसे समझना और शब्द के ज़रिए
मुझे और मेरे ज़रिए
उस किताब को समझना है
-
3 JAN 2022 AT 23:59
She was the shore
He was the wave
She waited for him
He came back to her-
30 DEC 2021 AT 8:19
तुम्हारे उजालों ने बर्बाद कर दिया हमें
कभी हमारे अंधेरे भी हमसे रोशन हुआ करते थे।।-