Paid Content
-
Hemanth Kumar
(हेमंत कुमार@आवारा)
63 Followers · 29 Following
पूरे का अधूरा हिस्सा हू मैं,,,,
जो बुझ न सका वो किस्सा हू मै,,,,
फ़सादी है मेरी कलम शब्दों से... read more
जो बुझ न सका वो किस्सा हू मै,,,,
फ़सादी है मेरी कलम शब्दों से... read more
Joined 17 April 2018
24 FEB 2021 AT 23:17
मेरी वह डायरी, जिस पर सबको दिखाने के लिये मोटे मोटे अक्षरों में लिखा है - नितांत निजी, अक्सर इंतज़ार करती है कि कब मेरी नज़र बचाकर तुम उसे पढ़ोगे.......
-
28 SEP 2020 AT 22:17
कुछ ख्वाबो की आदत होती हैं
शौक से बे परवाह रात को
सकुन जगाये रखती हैं,
-
27 SEP 2020 AT 11:05
सफर कुछ इस तरह हो
आप से शुरू तुम से होते हुए
तू तक जाकर ओय सुन ले मे
थम जाये
❤-
20 SEP 2020 AT 21:22
एक तारा तेरी गोद में सूरज सा है
एक चाँद तेरी सूरत सा है
हाँ माँ तेरी आँचल आसमान सा है।
💙-
14 SEP 2020 AT 22:43
इंतज़ार इस तरह हो रहा है।
सूरज दहलीज पे उतरा हुआ है
और चाँद पीछे दरवाजे पर
रात लिए अड़ा है।-